“शोएब अख्तर के सामने सचिन के पैर कांप जाते थे” जैसा बयान देने वाले अफरीदी रिकॉर्ड क्यों नहीं देखते?

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफ्रीदी ने सचिन को लेकर बयान देते हुए कहा है कि वह शोएब अख्तर के सामने बल्लेबाज़ी करने से डरते थे। लेकिन रिकॉर्ड कुछ और ही कहानी बयां करते हैं।

0
513

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम उन खिलाड़ियों में शुमार है जिनकी चर्चा उनके खेल को लेकर कम और अटपटे बयानों को लेकर ज्यादा होती रही है। सन्यास ले चुके अफरीदी अभी भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में अफरीदी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसका मज़ाक खुद पाकिस्तानी फैंस भी उड़ा रहे हैं। अफरीदी ने सचिन तेंदुलकर को लेकर कहा है कि वह शोऐब अख्तर के सामने बल्लेबाज़ी करने से डरते थे।

9 साल पहले भी अफरीदी में ऐसा ही बयान देते हुए कहा था कि शोएब के सामने आते ही सचिन के पैर कांपने लगते थे। इसके अलावा अफ़रीदी ने यह भी कहा कि स्वाभाविक सी बात है सचिन खुद तो कहने से रहे कि उन्हें डर लग रहा है। लेकिन वहीं अगर इतिहास के पन्नो को पलटेंगे तो अफरीदी खुद जान जाएंगे की क्रिकेट के भगवान के सामने आते ही शोएब अख्तर की लाइन और लेंथ किस तरह से बिगड़ जाती थी।

और पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव पाए गए पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी

दोनों के बीच के आंकड़े भी ये बताने के लिए काफी हैं कि अफरीदी का बयान कितना सच्चा है। सचिन ने तमाम मौक़ों पर शोएब अख्तर के ओवर में ऐसा प्रदर्शन किया है जैसा किसी दूसरे बल्लेबाज़ के लिए करना आसान नहीं होता। सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल ऐसे 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें शोएब अख्तर भी पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे। इन सभी मुक़ाबलों में सचिन ने 41.60 की औसत से 416 रन बनाए और शोएब अख्तर ने उन्हें 3 बार आउट किया। वनडे में सचिन ने 19 बार अख्तर के रहते पाकिस्तान टीम का सामना किया है जिसमें सचिन ने 45.47 की औसत से 864 रन बनाए हैं। जिसमे शोएब ने कुल 5 बार सचिन का विकेट लिया है।

Image Source: Tweeted by @SportsKesari

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here