कौन जड़ सकता है टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक? ड्वेन ब्रावो ने लिया इस भारतीय खिलाड़ी का नाम

0
308

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक के आंकड़े तक पहुंच पाना भी बल्लेबाजों के लिए बड़ी उपलब्धि माना जाता है। 20 ओवर के इस खेल में शायद ही कभी कोई दोहरे शतक की उम्मीद करें लेकिन समय बदलने के साथ अब कहा जा सकता है कि वो दिन दूर नहीं जब टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ता दिखाई दे। वहीं जब वेस्ट इंडीज के सबसे सफल ऑल राउंडर्स में से एक ड्वेन ब्रावो से उस खिलाड़ी के बारे में पूछा गया जो टी20 में दोहरा शतक जड़ सकता है तो उन्होंने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम लिया।

ब्रावो ने क्रिकइन्फो के साथ लाइव इंटरव्यू में हिस्सा लिया और टी20 में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज को लेकर किए गए सवाल पर कहा रोहित शर्मा एकलौते ऐसे बल्लेबाज है जो टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ सकते है। उनके खेलने का अंदाज सबसे अलग है। ब्रावो के अलावा कई और क्रिकेटर्स भी इस मामले को रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले ले चुके है।

वहीं अगर रोहित की बात करें तो वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ चुके हैं। ऐसा करने वाले वह विश्व के एकमात्र बल्लेबाज है। इसके अलावा एकदिवसीय क्रिकेट में 264 रनों की व्यक्तिगत पारी भी रोहित शर्मा ने ही खेली थी। टी20 क्रिकेट में रोहित 4 शतक जड़ने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज़ है। रोहित जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते है उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वह टी20 क्रिकेट में किसी भी समय दोहरे शतक के आंकड़े तक पहुंच सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here