बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी फ़िल्म इंडस्ट्री में साल 2000 में काफी मशहूर थी। इस कपल ने ‘हम दिल दे चुके सनम’ में पहली बार साथ में काम किया था। इसी फिल्म से इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। हालांकि इस लव स्टोरी का अंजाम काफी बुरा हुआ था, क्योंकि सलमान के बारे में ऐश्वर्या ने कहा था कि वह काफी आक्रमक है और गुस्से में उनके साथ मारपीट भी करते हैं, जिसके बाद बॉलीवुड में सलमान की इमेज ‘बैड बॉय’ की बन गई थी। आज हम आपको इस कपल के कुछ मशहूर किस्सों के बारे में बताने वाले हैं, जब इनके प्यार के चर्चे इंडस्ट्री में हर ओर हुआ करते थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2000 में सलमान ऐश्वर्या के इस तरह दीवाने थे कि फिल्म देवदास जो संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट थी, उसमें ऐश्वर्या का नाम अभिनेता ने रिकमेंड किया था, जिसके बाद भंसाली ने बिना सोचे समझे शाहरुख के अपोजिट ऐश्वर्या को कास्ट कर लिया। इस फिल्म में सलमान खान तो नहीं थे, लेकिन वह अक्सर फिल्म के सेट पर पहुंच जाया करते थे। इसी दौरान फिल्म में एक रोमांटिक सीन शूट हो रहा था, जिसमें ऐश्वर्या के पांव में कांटा चुभ जाता है और शाहरुख को उस कांटे को निकालना होता है। इस सीन के शूटिंग के दौरान सलमान सेट पर पहुंच गए और उन्होंने जिद पकड़ ली कि इस सीन को पहले वो शूट करके दिखाना चाहते हैं। शाहरुख और संजय अभिनेता के काफी अच्छे दोस्त थे, इसलिए वह तुरंत मान गए।
हम आपको बता दें सलमान ने बखूबी ऐश्वर्या के साथ रोमांटिक सीन को शूट किया। सलमान द्वारा फिल्माए गए सीन को संजय लीला भंसाली ने चोरी चुपके कैमरे में कैद कर लिया था और उसे ही फिल्म में दिखाया गया था, क्योंकि इस दौरान हीरो का चेहरा दिखाई नहीं देने वाला था। इसलिए आज तक किसी को पता नहीं चल पाया कि उस सीन में सलमान खान थे। बता दे सलमान और ऐश्वर्या बॉलीवुड के मोस्ट फेमस कपल माने जाते थे, लेकिन सलमान के रवैये से परेशान होकर ऐश्वर्या ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था।