क्वारंटाइन के दौरान देखे हिंदी में डब्ड नेटफ्लिक्स की ये 5 शानदार हॉलीवुड सीरीज़

0
361

देशभर में लॉकडाउन के चलते इन दिनों ओटीटी प्लेफोर्म की डिमांड बहुत बढ़ गई है। इनमें सबसे ज्यादा लोग नेटफ्लिक्स को ही पसंद कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स सबसे पुराने ओटीटी प्लेटफोर्म में से एक है और इसका कंटेन्ट अन्य प्लेटफोर्म के मुकाबले काफी शानदार होता है। खासतौर पर नेटफ्लिक्स ओरिजनल सीरीज़ को लोग फाफी ज्यादा पसंद करते हैं। हिंदुस्तान में अधिकतर लोग हिंदी सीरीज़ की ओर आकर्षित होते हैं। हॉलीवुड सीरीज़ में रूचि रखने वाले लोग भी हिंदी में डब्ड सीरीज़ की ही तलाश करते हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ नेटफ्लिक्स की सीरीज़ के बारे में बताएंगे, जिसका मजा लोकडाउन के दौरान आप हिंदी में ले सकते हैं।

स्ट्रेरेंजर थिंग्स (Stranger things)

यह नेटफ्लिक्स की काफी पॉपूलर सीरीज़ है, जिसके कुल तीन सीज़न अभी तक आ चुके हैं। सीरीज़ में एक लड़का अचानक गायब हो जाता है और उसे ढूंढने के दौरान कई अजीबो-गरीब घटनाएं होती हैं, जिससे लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं।

सेक्स एजुकेशन (Sex Education)

युवाओं के बीच सेक्स एजुकेशन नाम की ये सीरीज़ काफी ज्यादा लोकप्रिय है। ओटिस नाम का एक लड़का केवल 16 साल की उम्र मे ही अपने स्कूल के बच्चों को सेक्स थेरेपी देता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्नया पांडे की ये पसंदीदा वेब सीरीज़ है।

यंग जस्टिस (Young Justice)

यदि आप एनिमेशन सीरीज़ और कार्टून्स का शौक रखते हैं तो एक बार ये सीरीज़ जरूर देखनी चाहिए। इस सीरीज़ के कुल दो सीजन हैं, जो हिंदी में डब्ड है। इसमें रोबिन, किड फ्लैश जैसे टीनेजर्स सुपरहीरो की कहानी है तो जस्टिस लीग के साथ मिलकर काम करते हैं।

द क्राउन (The Crown)

यह नेटफ्लिक्स की एक ओरिजनल सीरीज़ है जो काफी बड़े बजट में तैयार की गई थी। तीन सीजन वाली इस सीरीज़ में ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिज़ाबेथ 2 की स्टोरी दिखाई गई है।

द स्पाई (The Spy)

डिटेक्टिव सीरीज़ के शौकीन लोगों को ये सीरीज़ जरूर पसंद आएगी। इज़राइल की ये सीरीज़ एक सच्ची घटना पर आधारित है। एजेंट एली कोहेन किस तरह सीरिया में एक ऑपरेशन को अंजाम देता है, यही इसमें दिखाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here