मरने के लिए हमेशा तैयार रहते थे विव रिचर्ड्स, इसलिए बल्लेबाजी के दौरान कभी नहीं पहना हैलमेट

0
428

विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों की सूची में शुमार रहें वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स हमेशा अपनी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में रहे हैं। अपने करियर में रिचर्ड्स ने कई यादगार पारियां खेली। लेकिन जब तक वो मैदान पर थे, हर कोई जानना चाहता था कि आखिर बाउंसर्स के दौर में भी विव रिचर्ड्स बल्लेबाजी करते हुए हेलमेट क्यों नहीं पहनते थे? उनके रिटायर होने के बाद भी काफी बार इसे लेकर सवाल उठा। वहीं अब रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन के साथ बातचीत में इस बात का खुलासा किया है।

मरने को हमेशा तैयार थे रिचर्ड्स

वॉटसन के साथ बात करते हुए रिचर्ड्स ने बताया कि खेल के प्रति उनका जुनून इतना था कि अगर वह मर भी जाते तो उन्हें कोई गम नहीं होता। रिचर्ड्स ने कहा ‘मैने हमेशा उन खिलाड़ियों से प्रेरणा ली है जो निर्भीक होकर खेले। फॉर्मूला वन रेसिंग कार चलाने वालों को देखो, उससे खतरनाक क्या हो सकता है। खेल को लेकर जुनून इतना ज्यादा था कि जिस खेल को मैं प्यार करता हूं, अगर उसे खेलते हुए मैं मर भी जाता, तो भी यह मेरे लिए अफसोस वाली बात नहीं थी।

चुइंग गम चबाने के पीछे बताई ये वजह

बिना हेलमेट के अलावा रिचर्ड्स बल्लेबाजी के दौरान हमेशा चुइंग गम चबाया करते थे। इसके पीछे की वजह बताते हुए रिचर्ड्स ने बताया ‘चुइंगगम चबाने ने मुझे एक तरह की लय प्रदान की। इसे चबाने के बाद मैं अंदर और बाहर से खुद को शांत रख पाता था। मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया कि बैटिंग करने के लिए जाने से पहले मेरे मुंह में चुइंग गम हो। चुइंगम की वजह से मैनें कभी माउथगार्ड का भी इस्तेमाल नहीं किया।‘

Image Source: Tweeted by @SomersetCCC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here