वीरेंद्र सहवाग एक संगीत प्रेमी क्रिकेटर, पाकिस्तानी क्रिकेटर यासिर के कहने पर गाया था गाना

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपने बल्ले के तूफान और मैदान में गीत गाने के लिए बहुत प्रसिद्ध है। सहवाग का पसंदीदा गीत है, " चला जाता हूं किसी की धुन में!" उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि पाकिस्तानी क्रिकेटर यासिर हमीद ने मुझसे किशोर कुमार के गाने को गाने की फरमाइश की थी।

0
432

भारत के प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने कार्य के अलावा किसी और क्षेत्र में भी रुचि रखता है। जैसे कोई राजनेता शायरी करता है, कोई डॉक्टर भजन गाता है, तो कभी-कभी कोई पुलिसकर्मी अपने अद्भुत नृत्य से लोगों को चौंका देता है। ठीक इसी प्रकार भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी अपने गीत के कारण जाने जाते हैं। यह माना जाता है वीरेंद्र सहवाग किसी भी मूड में होते थे लेकिन अगर पर मैच खेल रहे होते थे, तब भी बेगाना गाया करते थे। अपनी ऐसी आदत को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा, “वे सिर्फ बल्लेबाजी के दौरान गाने ही नहीं गाया करते थे अपितु पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मनोरंजन भी किया करते थे।” उन्होंने कहा, “बल्लेबाजी के दौरान में काफी गाने गाता था लेकिन मेरा पसंदीदा गीत चला जाता हूं किसी की धुन में धड़कते दिल के तराने लिए…. है इसलिए क्योंकि यह गाना मैं किसी भी मूड में गा लेता था और इससे मेरा मूड भी ठीक हो जाता था ! कई बार जब मैं रन बना रहा होता था तो चिट्टियां कलाइयां… भी गाता था! मुझे भगवान के भजन भी याद होते हैं। इस दौरान सहवाग ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने एक मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटर यासिर हमीद के कहने पर किशोर कुमार का गाना गाया था?

सहवाग ने बताया जब मैं क्रिकेट खेलता था तो किसी को नहीं पता था कि मैं बल्लेबाजी के दौरान गाने गाता हूं। मगर भारत पाकिस्तान सीरीज के दौरान यह बातें सामने आने लगी। मैं बेंगलुरु में करीब 150 रन बनाकर खेल रहा था। तभी शार्ट पर खड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी यासिर हमीद ने मुझसे पूछा वीरू भाई आप बल्लेबाजी के दौरान गाने भी गाते हो? मैंने हां में जवाब दिया तो उसने किशोर कुमार के गाने की फरमाइश कर डाली। इसलिए मैंने अपने बल्लेबाजी से तो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का मनोरंजन किया है और अपने गाने से भी उनका मनोरंजन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here