वीरेंद्र सहवाग ने किया खुलासा, रामायण के किरदार ‘अंंगद’ से मिलती थी बल्लेबाजी की प्रेरणा

0
398

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बललेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम तो आप लोगों ने सुना ही होगा। अपने पूरे करियर में सहवाग अपनी बल्लेबाजी के अंदाज के लेकर चर्चा में रहें है। खेलने के अंदाज को लेकर हमेशा आलोचकों के निशाने पर रहने के बावजूद सहवाग ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। वहीं अब सहवाग ने खुलासा किया है कि उन्हें बल्लेबाजी के दौरान किससे प्रेरणा मिलती थी। दरअसल देशभर में लॉकडाउन के बीच डीडी नेशनल ने अपने सबसे प्रसिद्ध सीरीयल्स को पुनः प्रसारित करना शुरु कर दिया है। जिसमें धारावाहिक रामायण भी शामिल है।

इसी के चलते वीरेंद्र सहवाग ने इस बात का खुलासा किया है कि रामायण का एक किरदार उनकी बल्लेबाजी की प्रेरणा था। रविवार की रात दूरदर्शन पर रामायण का एपिसोड प्रसारित किया गया था जिसमें बाली के पुत्र अंगद रावण की सभा में बैठे शूरवीरों को उनका पैर जमीन से हिलाने की चुनौती देते है। इसी सीन के बाद सहवाग ने ट्विटर पर दो तस्वीरों को शेयर किया।

वीरेंद्र सहवाग ने अंगद के पैर जमाने की दो तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा “जहां से मैंने अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा ली। पैर हिलाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। अंगद जी रॉक्स”। गौरतलब है कि सहवाग भी बल्लेबाजी के दौरान कुछ इसी तरह से क्रीज में खड़े रहते थे। तेज गेंदबाज हो या स्पिन गेंदबाज, सहवाग बिना पैर हिलाए ही बल्लेबाजी करते थे। हालांकि कई बार उन्हें इसे लेकर सेलेक्टर्स के निशाने पर भी आना पड़ा लेकिन इसी तरह की बल्लेबाजी के दम पर उन्होनें टेस्ट क्रिकेट में 2 तीहरे शतक जड़ने का कीर्तिमान भी स्थापित किया।

Image Source: Tweeted by @DDNational

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here