भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बललेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम तो आप लोगों ने सुना ही होगा। अपने पूरे करियर में सहवाग अपनी बल्लेबाजी के अंदाज के लेकर चर्चा में रहें है। खेलने के अंदाज को लेकर हमेशा आलोचकों के निशाने पर रहने के बावजूद सहवाग ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। वहीं अब सहवाग ने खुलासा किया है कि उन्हें बल्लेबाजी के दौरान किससे प्रेरणा मिलती थी। दरअसल देशभर में लॉकडाउन के बीच डीडी नेशनल ने अपने सबसे प्रसिद्ध सीरीयल्स को पुनः प्रसारित करना शुरु कर दिया है। जिसमें धारावाहिक रामायण भी शामिल है।
इसी के चलते वीरेंद्र सहवाग ने इस बात का खुलासा किया है कि रामायण का एक किरदार उनकी बल्लेबाजी की प्रेरणा था। रविवार की रात दूरदर्शन पर रामायण का एपिसोड प्रसारित किया गया था जिसमें बाली के पुत्र अंगद रावण की सभा में बैठे शूरवीरों को उनका पैर जमीन से हिलाने की चुनौती देते है। इसी सीन के बाद सहवाग ने ट्विटर पर दो तस्वीरों को शेयर किया।
So here is where i took my batting inspiration from 🙂
Pair hilana mushkil hi nahi , namumkin hai . #Angad ji Rocks pic.twitter.com/iUBrDyRQUF
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 12, 2020
वीरेंद्र सहवाग ने अंगद के पैर जमाने की दो तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा “जहां से मैंने अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा ली। पैर हिलाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। अंगद जी रॉक्स”। गौरतलब है कि सहवाग भी बल्लेबाजी के दौरान कुछ इसी तरह से क्रीज में खड़े रहते थे। तेज गेंदबाज हो या स्पिन गेंदबाज, सहवाग बिना पैर हिलाए ही बल्लेबाजी करते थे। हालांकि कई बार उन्हें इसे लेकर सेलेक्टर्स के निशाने पर भी आना पड़ा लेकिन इसी तरह की बल्लेबाजी के दम पर उन्होनें टेस्ट क्रिकेट में 2 तीहरे शतक जड़ने का कीर्तिमान भी स्थापित किया।
Image Source: Tweeted by @DDNational