मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज माने जाने वाले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में लगभग हर बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। मैदान के बाहर भी उनकी ब्रैंड वैल्यू लगातार बढ़ती जा रही है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की फोर्ब्स ने 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 एथलीट की सूची में कोहली को भी शामिल किया है। हैरान करने वाली बात ये है कि कोहली इस लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।
और पढ़ें: विराट कोहली ने फिर जीता फैंस का दिल, सांता बन बेसहारा बच्चों में बांटी ख़ुशी
उनकी कमाई लगभग 26 मिलियन डॉलर बताई गई है। कोहली ने इस मामले में पिछले साल के मुकाबले काफी लंबी छलांग लगाते हुए अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। पिछले साल टॉप 100 में जगह बनाने वाले अकेले भारतीय खिलाड़ी कोहली ने इस बार इस लिस्ट में 66 वां स्थान हासिल किया है। पिछले साल कोहली फोर्ब्स की लिस्ट में 100वें स्थान पर थे। पिछली बार विराट कोहली ने कुल 25 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
31 साल के विराट ने जीत और सैलरी से 2 मिलियन डॉलर की कमाई की। जबकि 26 मिलियन डॉलर की कुल कमाई में करार के जरिए 24 मिलियन डॉलर हासिल किए। फोर्ब्स की सूची में इस बार बड़ा उलटफेर करते हुए मशहूर टेनिस स्टार रोजर फेडरर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए है। पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 105 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस सूची में तीसरे स्थान पर अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी पहुंच गए है। जिन्होंने इस साल 104 मिलियन डॉलर की कमाई की है।
Image Source: Tweeted by @iVKohli