भारत के द्वारा T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को बुरी तरह से पीट दिया गया है। कैप्टन विराट कोहली ने अच्छी कप्तानी और अच्छी बल्लेबाजी का परिचय देते हुए टीम इंग्लैंड को मात दी है। इस दौरान उन्होंने T20 क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे किए हैं, ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 164 रन बनाकर 165 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि, ‘मैंने खेल शुरू होने से पहले एबीडी(एबी डिविलियर्स) के साथ एक विशेष बातचीत की और उन्होंने मुझे सिर्फ गेंद देखने के लिए कहा। ठीक यही मैंने किया।’ विराट ने 49 गेंदों पर नाबाद 73 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बनाया इतिहास
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 12000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए। ऑस्ट्रेलिया के दिग्जज कप्तान रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15440 रन बनाए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के बतौर कप्तान 14878 रन हैं।कप्तान सबसे तेज 12000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इस मामले में उन्होंने पोंटिंग और स्मिथ को भी पछाड़ दिया। पोंटिंग ने बतौर कप्तान 12000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के लिए 282 पारियों की सहायता ली थी जबकि स्मिथ ने 293 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महज़ 226 पारियों में यह कमाल कर दिया है।
डेब्यु मैच में ईशान ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने डेब्यू मैच में शानदार पारी खेली। 28 गेंदों की बल्लेबाजी में किसान ने प्रतिद्वंदी टीम के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक भी पूरा किया। किसान ने 28 गेंदों की जबरदस्त बल्लेबाजी में 56 रन बनाए।भारत की तरफ से डेब्यू टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए।