अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट ने पूरे किए 12 साल, आज ही के दिन दांबुला में किया था डेब्यू

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 साल पूरे कर लिए हैं। 18 अगस्त 2008 को विराट ने दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।

0
309

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और मॉडर्न एरा में विश्व क्रिकेट के सबसे महानतम बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 12 साल पूरे कर लिए हैं। आज ही के दिन विराट को दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने का मौका मिला था। कोहली को सहवाग की जगह वनडे टीम में मौका दिया गया था।

हालांकि कोहली के लिए उनका डेब्यू कुछ खास नहीं रहा था। अपने पहले मैच में उनके बल्ले से 12 रन ही निकले थे और वह मैच श्रीलंका ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था। लेकिन इसके बाद विराट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज उनका नाम विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में गिना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं।

करियर के लिहाज से भी कोहली के लिए ये 12 साल काफी शानदार रहे। विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने टीम के लिए अबतक 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 145 इनिंग्स में 7240 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में 248 वनडे मैच खेलते हुए 239 इनिंग्स में 11867 और T20 फॉर्मेट में 82 मैच खेलते हुए 76 इनिंग्स में 2794 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here