गाजियाबाद में थूक लगाकर रोटी सेकने का वीडियो वायरल, होटल का कुक हुआ गिरफ्तार

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर लगातार कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग थूक लगाकर रोटियां तथा अन्य भोज्य सामग्रियां तैयार करते दिखाई देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो गाजियाबाद से सामने आ रहा है। जिसके बाद आज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

0
415

दिल्ली के पास गाजियाबाद के एक होटल से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको काफी हैरानी होगी। गाजियाबाद के एक होटल में थूक लगाकर तंदूर में रोटी सेकने वाले एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। यह वीडियो नगर कोतवाली क्षेत्र का है। हिंदू रक्षा दल की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नगर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी प्रभारी शिशुपाल सोलंकी ने बताया कि आरोपी का नाम तमीजुद्दीन है और वह बिहार के किशनगंज का रखने वाला है। वह यहां पंचवटी के अहिंसा वाटिका स्थित चिकन पॉइंट पर तंदूरी रोटी बनाता था। उन्होंने बताया कि तमीजुद्दीन के साथ ही ढाबा संचालक शादाब और साहिल के खिलाफ हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसौदिया ने तहरीर दी है। इसमें बताया है कि वीडियो दो दिन पुराना है।

59 सेकेंड का वीडियो शनिवार शाम को उन्हें मिला तो वह इस ढाबे पर पहुंचे। वीडियो दिखाकर उन्होंने ऐसा करने की वजह पूछी तो आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता की है। उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो में तमीजुद्दीन रोटी को तंदूर में लगाने से पहले उस पर थूकते हुए दिख रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि थूक लगाकर रोटी सेकने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले दिल्ली, हापुड़, मेरठ और गुरुग्राम जैसी जगहों से भी ऐसे ही मामले सामने आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here