भारत के 50% लोगों का हुआ वैक्सीनेशन, PM मोदी ने की सराहना, कहा- कोरोना के खिलाफ जंग में इस गति को बनाए रखना जरूरी

देश में कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने के लिए पात्र लोगों की 50 फीसदी से अधिक आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन में इस उपलब्धि को मील का पत्थर बताया है और कहा है कि वैक्सीनेशन के इस मूमेंटम को बनाए रखना जरूरी है। साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की गुजारिश भी की है।

0
165
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

देश में लगभग 50% लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत के वैक्सीनेशन प्रोग्राम ने एक और महत्वपूर्ण मील के पत्थर को पार किया है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए इस गति को बनाए रखना महत्वपूर्ण है। और हां, मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी कोविड-19 संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।’ आपको बता दें कि देश में लगातार कोरोना के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है।

गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में कोरोनावायरस वैक्सीन की 127.61 करोड़ से अधिक डोज दिए जाने के बीच कहा कि देश में 50 प्रतिशत से अधिक पात्र वयस्क आबादी का पूरी तरह से वैक्सीनेशन हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि देश में 84.8 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘बधाई हो भारत… यह बेहद गर्व का क्षण है क्योंकि 50 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी का फुली वैक्सीनेशन हो गया है। हम साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here