देश में लगभग 50% लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत के वैक्सीनेशन प्रोग्राम ने एक और महत्वपूर्ण मील के पत्थर को पार किया है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए इस गति को बनाए रखना महत्वपूर्ण है। और हां, मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी कोविड-19 संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।’ आपको बता दें कि देश में लगातार कोरोना के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है।
India’s vaccination drive crosses another important milestone. Important to keep this momentum to strengthen the fight against COVID-19.
And yes, keep following all other COVID-19 related protocols including masking up and social distancing. https://t.co/a26Cy65Jv2
— Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2021
गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में कोरोनावायरस वैक्सीन की 127.61 करोड़ से अधिक डोज दिए जाने के बीच कहा कि देश में 50 प्रतिशत से अधिक पात्र वयस्क आबादी का पूरी तरह से वैक्सीनेशन हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि देश में 84.8 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘बधाई हो भारत… यह बेहद गर्व का क्षण है क्योंकि 50 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी का फुली वैक्सीनेशन हो गया है। हम साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे।’
हम होंगे कामयाब ✌🏼
Congratulations India 🇮🇳
It is a moment of great pride as over 50% of the eligible population are now fully vaccinated 💉
We will win the battle against COVID-19 together ✌🏼#HarGharDastak #SabkoMuftVaccine pic.twitter.com/q4evljMChk
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 5, 2021
'हर घर दस्तक' ने टीकाकरण अभियान को दी रफ्तार तो #COVID19 के खिलाफ जंग में भारत ने रच डाला एक और इतिहास! देश की 50 फीसदी पात्र आबादी को दोनों डोज लगने का ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किया। इस सफलता पर देशवासियो को बधाई। #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/Ns5BLxMJsY
— MyGovHindi (@MyGovHindi) December 5, 2021