दीपावली पर चीनी सामान के विकल्प के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्लान तैयार किया है। जिसके तहत दीपावली पर दीपक लक्ष्मी एवं गणेश जी की मूर्ति तथा अन्य सामान बनाने वाले कुम्हारों को जरूरी उपकरण योगी सरकार की ओर से फ्री दिए जाएंगे। सर्वप्रथम इस प्रोग्राम का लाभ गोरखपुर, बनारस तथा लखनऊ के कलाकारों को मिलेगा।
और पढ़ें: 10 हज़ार लोगों को रोजगार देने पर 10 प्रतिशत अधिक सब्सिडी देगी योगी सरकार
लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस बार उत्तर प्रदेश की दीपावली आत्मनिर्भर रूप से मनाई जाएगी। इस बैठक में गोरखपुर खादी व ग्रामोद्योग अधिकारी एनपी मौर्या तथा कुम्हारों के प्रतिनिधि अरविंद प्रजापति और लाल प्रजापति शामिल हुए। इस प्लान के तहत मिट्टी की कला से उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जून से अगस्त तक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में योगी सरकार
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इससे पहले भी उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास कर चुकी है। इससे पहले प्रयास में सरकार ने कुम्हारों को मिट्टी खनन के पट्टे देने की तैयारी की थी। इसके अलावा इस बार मिट्टी से निर्मित प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए भी सरकार अपनी तरफ से सारे प्रयास करेगी तथा सरकार के अधिकारियों ने बताया कि इस बार कुम्हारों को टूलकिट प्रदान की जाएगी और प्रशिक्षण के साथ-साथ कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक भी दिया जाएगा।