लॉजिस्टिक इंडेक्स में उत्तर प्रदेश को मिला छटवां स्थान, गुजरात आज भी नंबर वन, जानिए क्या है किस राज्य का हाल

लॉजिस्टिक संबंधी प्रदर्शन मामले में उत्तरप्रदेश बड़ा सुधार करते हुए 13 वें स्थान से छठे स्थान पर पहुंच गया है। इस लिस्ट में गुजरात अब भी टॉप पर कायम है, वही उत्तर प्रदेश ने 7 अंक की छलांग लगाई है।

0
227

वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुजरात लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में आज भी नंबर एक पर बना हुआ है। आपको बता दें कि यह सूचकांक निर्यात और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए जरूरी लॉजिस्टिक सेवाओं की कुशलता का संकेत होता है। वही बताया जा रहा है कि इस बार उत्तर प्रदेश में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अच्छा प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश इस लिस्ट में 13 वें नंबर से छठे नंबर पर पहुंच गया है। इंडेक्स के अनुसार गुजरात 21 राज्यों की सूची में पहले स्थान है। उसके बाद क्रमश: हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु और महाराष्ट्र का स्थान है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा सोमवार को जारी लीड्स 2021 रिपोर्ट, समस्या वाले क्षेत्रों की पहचान करने और उनसे निपटने की तैयारियों में मदद करेगी।

कौन सा राज्य है किस नंबर पर?

आपको बता दें कि इस बार शीर्ष 10 की सूची में उत्तर प्रदेश छठे, ओडिशा सातवें, कर्नाटक आठवें, आंध्र प्रदेश नौवें और तेलंगाना 10वें स्थान पर है। वहीं पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, बिहार, हिमाचल प्रदेश और असम क्रमश: 15वें, 16वें, 17वें, 18वें, 19वें, 20वें और 21वें स्थान पर हैं।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट में जो चीजें रखी गई हैं उनसे अगले पांच साल में लॉजिस्टिक लागत को पांच प्रतिशत तक कम करने का रास्ता साफ हो सकता है। अनुमान के अनुसार इस समय लागत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का करीब 13-14 प्रतिशत है। पीयूष गोयल ने कहा कि कारोबार क्षेत्रों के साथ-साथ नागरिकों के लिए सुगमता और सशक्तीकरण के लिहाज से लॉजिस्टिक सेवाओं की कुशलता महत्व रखती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here