अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीरिया में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे जिसके बाद अमेरिका ने पूर्व इस एरिया में आतंकियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक कर दी है यह फैसला हाल ही में इराक में अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाने के बाद लिया गया।जो बाइडेन ने हमले की कार्रवाई करने के आदेश केवल सीरिया के लिए दिए थे। बाईडेन ने कहा था ईरानी आतंकवादियों के ठिकानों पर कार्रवाई की जाए जिनका प्रयोग संभावित रूप से वे आतंकवादी कर सकते हैं या लगातार करते हैं। इसकी जानकारी पेंटागन के प्रवक्ता जॉन क्रिबी के द्वारा दी गई है।
क्रिबी ने जानकारी देते हुए कहा राष्ट्रपति महोदय अपने जवानों और अपने साथियों की जीवन रक्षा के लिए ऐसा कदम उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति सीरिया और इराक में स्थितियां खराब नहीं होने देना चाहते। अगर हम अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बारे में बात करें तो बॉर्डर कंट्रोल पर मौजूद आतंकी ठिकानों पर ही कार्रवाई की गई है। यह सभी ठिकाने कताइब हिजबुल्ला और कताइब सैयद अल शुहादत से संबंधित है। क्रिबी ने इस बात को साफ कर दिया है कि इन हमलों का मकसद आतंकियों को इस बात का संदेश देना है कि हम उन्हें उनकी करतूतों की सजा देना चाहते हैं। इसका अर्थ हालात को और अधिक गंभीर बनाना नहीं है। अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं आई है किस एयर स्ट्राइक में कितने आतंकवादी ढेर हुए हैं तथा कितने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है?