अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ अब महाभियोग चलना तय हो गया है। यूएस की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने इस बात की पुष्टि कर दी है।
इस मामलें में ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘‘अच्छी बात यह है कि रिपब्लिकन पहले कभी इतना एकजुट नहीं हुए। हम जीतेंगे।कटरपंथी वाम डेमोक्रेटिक सदस्यों ने अभी घोषणा की है कि वे मेरे खिलाफ बिना कारण महाभियोग प्रस्ताव लाना चाहते हैं।’’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि- ‘‘महत्वपूर्ण और कभी कभार इस्तेमाल होने वाले महाभियोग का उपयोग भविष्य के राष्ट्रपति पर नियमित हमले के लिए किया जाएगा, जिस पर ध्यान हमारे संस्थापकों का नहीं गया था।’’
आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के लिए पद का दुरुपयोग करते हुए यूक्रेन पर अपने डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी की जांच करने के लिए दबाव बनाने का आरोप है। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियो की छवि धूमिल करने के लिए यूक्रेन से अवैध रूप से मदद मांगी थी। उन्होंने अपने विरोधी और उनके बेटे के खिलाफ जांच शुरू करने की मांग की थी। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इन आरोपों से इंकार कर दिया है। लेकिन फिर भी विरोधी पार्टियों के दबाव के चलते उनके विरुद्ध महाभियोग का प्रस्ताव पारित किया गया है।