वाशिंगटन | ईराकी ठिकानों पर अमेरिकी हमलें से नाराज़ प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास (US Embassy) पर हमला बोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और रिसेप्शन क्षेत्र में आग भी लगा दी थी। दूतावास को पूरी तरह खाली करा लिया गया है और अब वहां पर सिर्फ़ कुछ सुरक्षाकर्मी ही रह गए हैं।
प्रदर्शनकारी अमेरिकी हवाई हमलों का विरोध कर रहे थे, जिसमें कताइब हिजबुल्लाह (हिजबुल्ला ब्रिगेड) के कट्टरपंथी गुट के कम से कम 25 लड़के मारे गए थे। अमेरिका ने इस गुट पर अमेरिकी ठेकेदार की हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही ईराक़ की सेना से दूतावास (US Embassy) की सुरक्षा करने का आग्रह भी किया है।
मंगलवार को हुए हमले के बाद दूतावास की सुरक्षा कड़ी करने के लिए अमेरिका ने नौसैनिकों के एक त्वरित प्रतिक्रिया दल को वहां पहले ही रवाना कर दिया था।
इस हमले को लेकर ईराक़ को चेतावनी देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, – “उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। यह धमकी नहीं है, खतरा है। नववर्ष मुबारक हो।”
इससे पहले भी ट्रंप ने ईराक़ को चेतावनी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि – “हमारे किसी भी प्रतिष्ठान में किसी की भी जान जाने या किसी भी प्रकार की क्षति के लिए ईराक़ पूरी ही तरह जिम्मेदार होगा।”