जल्द ही रिलीज होने वाली है ये पांच बेहतरीन फिल्में, भव्य तरीके से हो रहा है फिल्मों का निर्देशन

0
652

बहुत जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर पांच ऐसी नई वेब सीरीज रिलीज होंगी जिनका लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे हैं। कोई फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है तो किसी फिल्म में बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं तथा अभिनेत्रियों ने अभिनय किया है। इन सभी वेब सीरीज की कहानी बेहद ही मनोरंजक और आकर्षित करने वाली है।

आइए जानते हैं वह कौन-सी वेब सीरीज है जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी-

1. पृथ्वीराज

आपको बता दें कि अक्षय कुमार साल में तीन-चार फिल्में करते हैं। वो इसलिए संभव हो पाता है क्योंकि वो एक फिल्म की शूटिंग 40 दिन में खत्म कर देते हैं। मगर यशराज प्रोडक्शन में बनने वाली ‘पृथ्वीराज’ में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार प्रमुख रोल में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि 5 नवंबर 2021 को अक्षय कुमार की यह फ़िल्म रिलीज होगी। अक्षय कुमार को ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग खत्म करने में 110 दिन लग गए हैं। इसमें अक्षय के साथ संजय दत्त, मानुषी छिल्लर और सोनू सूद जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं। हालांकि इस पूरे संक्रमण काल में फिल्म के निर्माण पर क्या असर पड़ा है इसके बारे में तो कुछ भी नहीं कहा जा सकता। लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या निर्देशक इस फिल्म को लेकर कोई नया ऐलान करते हैं?

2. बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग

2015 में ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ रिलीज़ हुई। 2017 में फिल्म का सीक्वल रिलीज़ हुआ…. कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल ने करोड़ों दर्शकों के मन को घेर रखा था… अपने इस सवाल का जवाब प्राप्त करने के लिए लोगों ने बाहुबली के दोनों भागो को जमकर देखा।

बताया जा रहा है कि मृणाल ठाकुर रानी शिवगामी का टाइटल रोल निभाएंगी। उनके अलावा अतुल कुलकर्णी और राहुल बोस भी शो का हिस्सा थे। आनंद नीलकांतन की किताब ‘द राइज़ ऑफ शिवगामी’ पर इस फिल्म को आधारित किया गया है। जहां अमरेन्द्र और महेंद्र बाहुबली से पहले रानी शिवगामी की कहानी दिखाई जाएगी कि कैसे वो एक नासमझ लड़की से एक समृद्ध साम्राज्य की रानी बनी।

3. तख्त

हम सभी जानते हैं कि दुनिया में अधिकतर लड़ाइयां केवल तख्त और ताज के लिए हुई हैं। बॉलीवुड की अगली फिल्म तख्त भी दारा शिकोह पर आधारित है। दारा शिकोह एक ऐसा मुगल शहजादा था जिसने धर्म शास्त्री, सफी और विविध कलाओं का ज्ञान प्राप्त किया था। दारा शिकोह को राजनीति और सैन्य मामलों में बिल्कुल भी रुचि नहीं थी पर वह अपने पिता शाहजहां का प्यारा था। इतिहासकारों का कहना है कि ये भी एक वजह थी कि शाहजहां ने उसे रण कौशल में पारंगत नहीं होने दिया….उसे खतरों से दूर रखा….जबकि अपने दूसरे बेटे औरंगज़ेब को छोटी उम्र से ही सैनिक अभियानों पर भेजना शुरु कर दिया। जहां भी कहीं पर जंग होती थी शाहजहां अपने बेटे औरंगजेब को भेज देता था। और दारा अपने पिता के दरबार में रहता। दारा शिकोह और अपने भाई औरंगजेब के बीच के रिश्तो की कहानी करण जौहर की इस फिल्म तख्त में आपको पता चलेगी। जहां दारा बनेंगे विकी कौशल वहीं, रणवीर सिंह औरंगज़ेब के रोल में दिखाई देंगे। यहां पर रणवीर सिंह को औरंगजेब का किरदार इसलिए दिया गया है क्योंकि उन्होंने फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का क्रूर किरदार निभाया था ऐसे में निश्चित रूप से रणवीर सिंह एक ऐसे कलाकार हैं जो औरंगजेब का किरदार भी बहुत अच्छी तरह से निभा सकते हैं।

4. ब्रह्मास्त्र

भारतीय दर्शनशास्त्र के अध्ययन पर आधारित यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है। फिल्म की कहानी तीन पार्ट्स में पूरी होगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर शिवा के टाइटल रोल में हैं। कहा जा रहा है यहां पर रणबीर कपूर का किरदार भगवान महादेव से प्रेरित है वही आलिया भट्ट ईशा नाम की एक लड़की का किरदार निभाएंगी। ये कहना गलत नहीं होगा कि इंडियन सिनेमा के इतिहास में इस स्केल की फिल्म बनाना तो दूर, उसे बनाने की कोशिश तक नहीं की गई है… ये भी एक वजह है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ एंटीसिपेटिड फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है।

5. सूर्यपुत्र महावीर कर्ण

यूं तो महाभारत में बहुत सारे किरदार हैं लेकिन सूर्यपुत्र कर्ण का किरदार लोगों को बहुत ही ज्यादा आकर्षित करता है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने कर्ण के इसी के दार से प्रभावित होकर रश्मिरथी खंडकाव्य की रचना की थी। बेल बॉटम को प्रड्यूस करने वाली जैकी भगनानी की कंपनी करण के संघर्ष पर बन रही फिल्म ‘सूर्यपुत्र महावीर कर्ण’ को दर्शकों के लिए मनोरंजन बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। कर्ण के रोल के लिए भी तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विक्रम को साइन किया गया है। फिल्म को हिंदी, मलयालम, तेलुगु, तमिल और कन्नड में रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म के सभी डायलॉग और लेडीस के हिंदी के प्रसिद्ध कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ कुमार विश्वास ने लिखे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here