केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, जल्द ही घटेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पेट्रोल और डीजल को लेकर एक बड़ा बयान आया है। उनका कहना है कि जल्द ही पेट्रोल और डीजल पर जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है। जैसे इन दोनों के दाम में कटौती भी हो जाएगी।

0
456
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने देश की राजनीति और देश के लोगों के बीच एक हलचल पैदा कर दी है। इसी बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है,जिसके बाद उनके दामों में भी कटौती हो सकती है। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेट्रोल के बढ़ते दामों पर एक पत्र लिखा था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सोनिया जी को पता होना चाहिए कि राजस्थान और महाराष्ट्र में सबसे अधिक कर है। लॉकडाउन के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों की कमाई बेहद कम थी। हमने नौकरियों में वृद्धि लाने के लिए बजट में विभिन्न क्षेत्रों को बड़े हिस्से आवंटित किए हैं।

देश में पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे जिसे लेकर अब देश का विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो चुका है। टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा कि सरकार को टैक्सेज में कटौती करनी चाहिए। इसपर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि तेल की कीमतें सिर्फ केंद्र सरकार के टैक्सेज पर नहीं बल्कि राज्य सरकारों के टैक्स और अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर करती है। इसकी कीमतें बाजार के आधार पर तय होती हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी अपनी विकास की जरूरत के मुताबिक टैक्सेज बढ़ाती रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here