कवि कुमार विश्वास बॉलीवुड में करेंगे बड़ा धमाका, डेब्यू फिल्म में मिली है ये बड़ी जिम्मेदारियाँ

कवि कुमार विश्वास जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले हैं। दरअसल उन्हें आर एस विमल ने अपने बड़े प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है, जिसमें कुमार विश्वास डायलॉग स्क्रीनप्ले लिखने वाले हैं। फिल्म पौराणिक कथा महाभारत पर आधारित होगी, जिसे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सूर्यपुत्र कर्ण के दृष्टिकोण से दिखाएंगे।

0
314
चित्र साभार: ट्विटर @DrKumarVishwas

अपनी कविताओं से श्रोताओं का दिल जीतने वाले कवि कुमार विश्वास जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। दरअसल वह आर एस विमल द्वारा लिखित और अभिनीत फिल्म सूर्यपुत्र महावीर कर्ण के डायलॉग, लिरिक्स और एडिशनल स्क्रीनप्ले लिखेंगे। बता दे कुमार विश्वास अपने इस प्रोजेक्ट के लिए काफी उत्साहित हैं, क्योंकि यह बॉलीवुड का काफी बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है। दरअसल यह महाभारत पर आधारित है। साथ ही कुमार विश्वास भी कई बार धार्मिक चीजों पर कविताएं सुना चुके हैं।

खबरों के अनुसार डायरेक्टर आर एस विमल के लिए यह फिल्म काफी खास है, क्योंकि आज से पहले कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने महाभारत के ऊपर कई फिल्में और प्रोजेक्ट्स बनाए हैं, लेकिन आर एस विमल अपने इस प्रोजेक्ट को सूर्यपुत्र कर्ण के दृष्टिकोण से बड़े पर्दे पर दिखाने वाले हैं। वह इस फिल्म में उन सभी तथ्यों के बारे में अच्छे से बताएंगे जिसके बारे में अन्य फिल्मों और प्रोजेक्ट पर ध्यान नहीं दिया गया है। इस फिल्म में सूर्यपुत्र कर्ण के कैरेक्टर को सकारात्मक दिखाने का प्रयास किया जाएगा। बता दें यह फिल्म बड़े पर्दे पर तेलुगू तमिल हिंदी कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।

हम आपको बता दें इस फिल्म को वासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी प्रोड्यूस करने वाले हैं। साथ ही आर एस विमल इसे डायरेक्ट करेंग।प्रोड्यूसर और डायरेक्टर इस फिल्म को बनाने में काफी सावधानी बरत रहे हैं, क्योंकि यह एक धार्मिक प्रोजेक्ट है। इसलिए फिल्म के मेकर्स किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहते हैं. शायद इसी वजह से उन्होंने कुमार विश्वास को अपने इस प्रोजेक्ट के लिए चुना है। कुमार विश्वास हिंदी उर्दू संस्कृत में भी कविताएं लिखते हैं। डायरेक्टर प्रोड्यूसर ने यह भी दावा किया है कि उनकी यह फिल्म बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here