केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान, पूरे देश में निशुल्क लगायी जाएगी वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के पहले चरण में देश में प्राथमिकता वाले लाभार्थियों को फ्री वैक्सीन दी जाएगी, जिसमें 1 करोड़ हेल्थकेयर वर्कर और 2 करोड़ फ्रं​ट लाइन वर्कर शामिल हैं।

0
394
चित्र साभार: ट्विटर @drharshvardhan

भारत के स्वास्थ मंत्री हर्षबर्धन ने ऐलान करते हुए कहा है कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के पहले चरण में देश में प्राथमिकता वाले लाभार्थियों को फ्री वैक्सीन दी जाएगी, जिसमें 1 करोड़ हेल्थकेयर वर्कर और 2 करोड़ फ्रं​ट लाइन वर्कर शामिल हैं।पूरे भारत में कोरोना की वैक्सीन को लेकर लगातार प्रश्न उठ रहे हैं। देश के बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि कोरोना की वैक्सीन का मूल्य क्या होगा और क्या भारत के लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त मिलेगी? इसी बीच यह बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के टीकाकरण का dry-run करने के लिए तीन स्थानों का चयन कर लिया गया है राजधानी दिल्ली में शाहदरा के गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दरियागंज का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और द्वारिका के वेंकटेश्वर अस्पताल का चयन dry-run के लिए किया गया है।

ड्राई रन के लिए देश के 125 जिलों के 285 सेंटर्स को तैयार किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रियों का कहना है कि देश में कोरोना की वैक्सीन तीन करोड़ लोगों को फ्री लगाई जाएगी, जिसमें एक करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर शामिल होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल में जाकर dry-run की तैयारियों का मुआयना भी किया। उनका कहना है कि हमें अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। सुरक्षित और असरदार वैक्सीन हमारी प्राथमिकता है। पोलियो के वैक्सीनेशन के समय भी इसी तरह की अफवाह उड़ाई गई थी,लेकिन सरकार ने पोलियो की वैक्सीन लगाई और आज हमारा देश पोलियो मुक्त हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here