मार्च में शुरू होने वाली विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल को कोरोना के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। तभी से इस लीग के आयोजन को लेकर बीसीसीआई की तरफ से किसी भी तरह के स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए हैं। ऐसा माना जा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को शिफ्ट किया जाता है तो BCCI अक्टूबर विंडो में आईपीएल के आयोजन पर विचार कर सकता है।
इसी बीच अमीरात क्रिकेट बोर्ड UAE ने आईपीएल के आयोजन को लेकर इच्छा जताई है। UAE का कहना है कि अगर कोरोना महामारी के चलते भारत आईपीएल का आयोजन विदेश में कराना चाहता है तो वह इसकी मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार UAE बोर्ड के महासचिव का कहना है कि उनका बोर्ड पहले भी कई द्विपक्षीय टूर्नामेंट का सफल आयोजन कर चुका है।
और पढ़ें: IPL को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस बार आईपीएल को भूल ही जाइए
इसके अलावा अमीरात बोर्ड ने इंग्लैंड और वेल्स के बाकी बचे मुकबलों को भी उनकी धरती पर कराने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा हमने इंग्लैंड और भारत दोनों के सामने ये प्रस्ताव रखा है। अगर वह हमें मौका दें तो हम इन टूर्नामेंट्स की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।