फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 3 विकेट से हरा कर पहली बार अंडर 19 (U19)विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। ये पहली बार था जब बांग्लादेश की टीम कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट की विजेता बनी हो। बांग्लादेश के क्रिकेट के लिए ये जीत एक नयी उम्मीद लेकर जरूर आयेगी लेकिन इस मुकाबले के बाद बांग्लादेश के युवाओं ने मैदान पर जो किया उसे देख कर पूरा विश्व काफी हैरान है। दरअसल फाइनल मुकाबले को जीतने के साथ ही बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने मैदान पर पहुंचे। मैदान पर पहुंचते ही बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी करनी शुरु कर दी। हालांकि ये पहले मौका नहीं था जब बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बीच मैदान पर इस तरह का व्यवहार किया हो। इससे पहले भी इस टीम पर क्रिकेट को शर्मसार करने के आरोप लगते आए है।
मैच के बाद की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी मैदान पर मौजूद भारतीय खिलाड़ी के पास पहुंचा और अड़कर उसके सामने खड़ा हो गया और भारतीय खिलाड़ी के सामने कुछ इशारा करने लगा। जिसके बाद सामने खड़े भारतीय खिलाड़ी ने उसे हाथ से दूर हटाया। देखते ही देखते पूरी बांग्लादेशी टीम भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ गई। हालांकि मैदान पर मौजूद अंपायर्स ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को एक दूसरे से दूर किया।