ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच लगातार एक लंबा विवाद जारी है। 2 दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को ब्लॉक करने के बाद इस विवाद को एक नई दिशा मिली थी। लेकिन ट्विटर की ओर से एक और बड़ी हिमाकत अब कर दी गई है। ट्विटर ने भारत के नक्शे से छेड़छाड़ करते हुए केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश बता दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई कर सकती है। इससे पहले ट्विटर ने लेह को चीन का हिस्सा बता दिया था, जिस पर सरकार ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए चेतावनी दी थी। अब ऐसा माना जा रहा है ट्विटर की इस गलती के कारण उसे बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है।
ट्विप लाइफ’ सेक्शन में दिख रहे नक्शे में जम्मू और कश्मीर को अलग देश दिखाया गया है तो लेह को चीन का हिस्सा बताया गया है। आपको बता दें कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार की ओर से कुछ नियम बना दिए गए हैं जिन्हें देश की सभी सोशल मीडिया साइट्स को मानना ही होगा। इन्हीं कानूनों के तहत कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर के भारतीय सचिव को पूछताछ के लिए बुलाया था और लगभग 6 लोगों पर प्रदेश में सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।