अमेरिका में 2020 का राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो चुका है।डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन से हार चुके हैं। उसके बाद भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं है।लेकिन इसी बीच यह बताया जा रहा है कि रिपब्लिकन पार्टी 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप कोई अपना उम्मीदवार बना सकती है।यह बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी के पास ट्रंप से ज्यादा ताकतवर और लोकप्रिय नेता नहीं है। हालांकि तब तक ट्रंप की उम्र 78 साल की हो जाएगी,वाशिंगटन पोस्ट ने हाल ही में 2 रिपोर्ट पब्लिश किए हैं जिसमें कहा गया है कि ट्रंप ने अपने करीबियों को बता दिया है कि 2024 में विश्व राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे।रिपब्लिकन पार्टी को जिओफी यानी ग्रैंड ओल्ड पार्टी भी कहा जाता है। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप पार्टी पर पकड़ मजबूत कर रहे हैं,पिछले दिनों उन्होंने नेशनल कमेटी में अपनी कट्टर समर्थक रोना मैक्डेनियल को अप्वॉइंट किया था।यही कमेटी सबसे आखिर में पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाती है।
सीएनएन के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी के पास अगले चुनाव के लिए ज्यादा विकल्प नहीं है अगर है तो भी मैं ट्रंप के मुकाबले काफी कम ताकतवर साबित होंगे वे पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता है 2020 के चुनाव में यह साफ हो चुका है कि उन्होंने बाइडेन को कितनी कड़ी टक्कर दी है? वो भी तब जबकि प्री और पोस्ट पोल्स में उन्हें खारिज किया जा रहा था। ऐसा नहीं है कि डोनाल्ड ट्रंप का पार्टी में विरोध नहीं है कुछ विरोधी भी है लेकिन वह सभी जानते हैं कि ट्रंप की लोकप्रियता को नकारना सत्ता में वापसी की राह बेहद मुश्किल कर देगा। 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस, अरंकसास के सीनेटर टॉम कॉटन, मिसौरी सेनेटर जोश होबले आदि नेता शामिल होंगे!