भारतीय मूल के अमेरिकियों पर ट्रंप को है पूरा भरोसा, राष्ट्रपति चुनाव में देंगे ट्रंप का साथ

0
430

वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि अमेरिका में 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय अमेरिकी उन्हें ही वोट देंगे। ट्रंप ने ये बात वॉशिंगटन में प्रेस वार्ता के दौरान ये पूछे जाने पर कही कि क्या आपको लगता है कि भारतीय अमेरिकन आपको समर्थन और वोट देंगे?

इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ह्यूस्टन और अहमदाबाद के कार्यक्रमों का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है भारतीय मूल के लोग उन्हें को वोट करेंगे। उन्होंने पिछले साल सितंबर में इंडियन-अमेरिकन्स के लिए आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम का ज़िक्र करते हुए कहा कि ह्यूस्टन में जो शानदार कार्यक्रम हुआ उसमें प्रधानमंत्री मोदी ने उनको बुलाया था। ट्रंप ने कहा कि उनको भारत और वहाँ के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूरा सहयोग मिला है। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भारतीय दौरे का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि वे कोरोना महामारी फैलने से ठीक एक हफ्ते पहले भारत में थे और वहां उनको बहुत प्यार मिला। राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को बहुत अच्छा व्यक्ति और बहुत अच्छा काम करने वाला राजनेता बताया।

अमेरिका में भारतीय मूल के क़रीब 38 लाख लोग रहते हैं। जिसमें एएपीआई डाटा के सर्वे के अनुसार 54 फीसदी भारतीय अमेरिकन जो बाइडेन को वोट देने की बात कर रहे हैं जबकि मात्र 29 फीसदी लोग ट्रंप को वोट देने की बात कर रहे हैं। लेकिन वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को उम्मीद है कि इंडियन अमेरिकन्स पर प्रधानमंत्री मोदी का प्रभाव उनके काम आएगा और भारतीय मूल के मतदाताओं का वोट उन्ही को मिलेगा।

अमेरिका में तीन नवबंर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी की पूरी कोशिश है कि भारतीय अमेरिकियों का वोट हासिल किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here