ट्रंप ने किया इस साल के अन्त तक कोरोना को वैक्सीन लाने का दावा

आपको बता दें कि ट्रंप इससे पहले भी कई बार कोरोना वैक्सीन के इस साल के अंत तक आने का संकेत दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कोरोना वैक्सीन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव यानि 3 नवंबर तक बनकर तैयार हो सकती है।

0
318

न्यूयॉर्क | कोरोना महामारी से त्रस्त पूरी दुनिया में इसके वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है। इस क्रम में रूस के बाद अमेरिका भी कोरोना की वैक्सीन जल्द ही लाने का वादा कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में इसी साल कोरोना वायरस की वैक्सीन आ जाएगी।

रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बताया कि अभी अमेरिका में तीन कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है जो कि अपने तीसरे और आखिरी चरण के परीक्षण में है। ट्रंप ने बताया कि अमेरिका कोरोना वैक्सीन उत्पादन बहुत पहले से कर रहा है ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक एक साथ आसानी से पहुँचाया जा सके। राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि हमारे पास इसी साल एक सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन होगी। हम एक साथ इस वायरस को कुचल देंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से नॉमिनेशन स्वीकार कर लिया है। गुरुवार को व्हाइट हाउस के बाहर भीड़ के सामने डोनाल्ड ट्रंप ने इसका ऐलान किया। वहीं पर उन्होंने वैक्सीन के भी आने की बात कही। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बिडेन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में खड़े हो रहे हैं।

आपको बता दें कि ट्रंप इससे पहले भी कई बार कोरोना वैक्सीन के इस साल के अंत तक आने का संकेत दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कोरोना वैक्सीन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव यानि 3 नवंबर तक बनकर तैयार हो सकती है। राष्ट्रपति चुनावों के दौरान कोरोना वैक्सीन के आने से चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस मुहिम का लक्ष्य लोगों की जिंदगियां बचाना है। इससे पहले ट्रंप ने अपनी एक सभा में भी कोरोना वैक्सीन के इस साल के अन्त तक आने की बात कही थी। उन्‍होंने कहा था कि 2020 के अंत तक हम कोरोना वायरस की वैक्‍सीन बना लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here