बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर साल लाखों लड़कियां अलग-अलग शहरों और देशों से अपनी किस्मत आजमाने के लिए आती हैं, लेकिन उनमें से कुछ को ही सफलता मिल पाती है। बॉलीवुड के शुरुआत से ही इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां आईं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और अभिनय के दम पर पूरे इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाया लेकिन कुछ ऐसी अभिनेत्रियों ने भी बॉलीवुड में कदम रखा, जिनकी एंट्री तो बॉलीवुड में धमाकेदार हुई, लेकिन वो ज्यादा समय तक बॉलीवुड और ऑडियंस के दिलों में नहीं टिक पाईं।
आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में काफी धमाकेदार एंट्री ली थी, लेकिन कुछ समय बाद ही वो सभी बड़े पर्दे से गायब हो गईं और आज वो अभिनेत्रियां या तो गायब हैं, या फिर किसी फिल्म में साइड रोल में दिख जाती हैं।
सुष्मिता सेन
View this post on Instagram
बॉलीवुड में 1994 का मिस वर्ल्ड खिताब जीतकर आने वाली सुष्मिता सेन ने भी साल 1996 में फिल्म दस्तक से काफी धमाकेदार एंट्री ली थी। सुष्मिता सेन के करियर की शुरुआत में बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेस उन्हें अपना बहुत बड़ा कंपीटीटर मानती थीं, क्योंकि सुष्मिता सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि उनकी कद और काठी भी अच्छी थी। बॉलीवुड में सुष्मिता से जलने वालों में ऐश्वर्या राय का नाम सबसे आगे आता था, लेकिन कुछ सालों बाद सुष्मिता अचानक से बड़े पर्दे से गायब हो गईं। कुछ खबरों की मानें तो सुष्मिता के गायब होने का कारण उनकी हाइट थी, क्योंकि बॉलीवुड के कई हीरोज फिल्म में सुष्मिता को नहीं रखना चाहते थे, क्योंकि वो हाइट में सुष्मिता से छोटे दिखाई देते थे, जिस कारण सुष्मिता को फिल्में मिलने में दिक्कतें आने लगीं और उन्हें फिर बॉलीवुड छोड़ना पड़ा।
अमीषा पटेल
View this post on Instagram
बॉलीवुड में साल 2000 में फिल्म “कहो ना प्यार है” से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने उस साल की लगातार दो बड़ी फिल्में दी थी, जिसमें से एक रितिक रोशन के साथ “कहो ना प्यार है” और दूसरी ऐक्टर सनी देओल के साथ फिल्म “गदर” थी, जिसने सच में बड़े पर्दे पर गदर मचा दिया था। बता दें दोनों ही फिल्में साल 2000 की सबसे बड़ी फिल्में थीं, लेकिन अमीषा पटेल भी कुछ समय बाद ही बड़े पर्दे से गायब हो गईं। खबरों की मानें तो अमीषा पटेल के गायब होने का कारण उनका ही परिवार था। अमीषा पटेल जब बॉलीवुड में सफलता हासिल कर रही थीं, उसी बीच उन्होंने अपने परिवार वालों पर पैसों के हेराफेरी करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनकी काफी बदनामी हुई और प्रड्यूसर और डायरेक्टर्स ने अमीषा से किनारा कर लिया था, जिसके बाद उन्हें दुबारा बॉलीवुड में किसी ने नहीं देखा। हालांकि बिग बॉस के पिछले सीजन में अमीषा पटेल दिखाई दी थीं, लेकिन उस वक्त भी फैस ने उन्हें कुछ खास पसंद नहीं किया था।
तब्बू
View this post on Instagram
बॉलीवुड में महज 15 साल की उम्र में फिल्म “हम नौजवान” से एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस तब्बू को कौन नहीं जानता है। उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपर हिट फिल्में दी हैं, जिसमें से उनकी ज्यादातर फिल्में एक्टर अजय देवगन के साथ हैं। बॉलीवुड में उन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था, लेकिन तब्बू भी ज्यादा दिनों तक बड़े पर्दे पर अपना जादू कायम नहीं रख पाईं। बता दें की तब्बू लगातार बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे रही थी, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्मों पर ध्यान देना बंद कर दिया, क्योंकि वो साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ रिश्ते में थीं और उनका सारा ध्यान नागार्जुन की तरफ चला गया था, जिस कारण उन्होंने बॉलीवुड को दरकिनार करते हुए हैदराबाद में बसने का फैसला लिया और वो वहीं नागार्जुन के साथ रहने लगी थीं। हालांकि नागार्जुन पहले से शादीशुदा थे, इसलिए उन्होंने तब्बू का साथ छोड़ दिया और थक हार तब्बू भी वापस मुंबई आ गईं, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और अब उन्हें फिल्मों में साइड कैरेक्टर रोल्स ही ऑफर होती है।
उर्मिला मतोंडकर
View this post on Instagram
बॉलीवुड फिल्म “मासूम” में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करने वाली उर्मिला मतोंडकर की बतौर लीड रोल वाली फिल्म “नरसिम्हा” थी। उर्मिला बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस में शामिल थीं। उस वक्त उर्मिला ने बॉलीवुड में एक से एक हॉट एंड बोल्ड फ़िल्में की। वो 90s के कई मैगजीन की कवर गर्ल हुआ करती थीं। उन्होंने बॉलीवुड में काफी नाम भी कमाया और ऑडियंस ने भी उन्हें काफी पसंद किया था, लेकिन फिर उर्मिला अचानक ही बॉलीवुड से गायब हो गईं और खबरों के अनुसार इसका कारण डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उर्मिला 90s के दशक में हर बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को फिल्म के लिए मना कर देती थी, क्योंकि वो उस समय राम गोपाल वर्मा के प्यार में पड़ गई थी, और उनके साथ ही काम करना चाहती थीं। बता दें कि उर्मिला का यह अंदाज उस दौरान किसी को भी पसंद नहीं आ रहा था, जिसके बाद बॉलीवुड ने उन्हें धीरे-धीरे इग्नोर करना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में रामगोपाल वर्मा और उनके बीच का रिश्ता टूट गया और उर्मिला ने भी खुद को बॉलीवुड से दूर कर राजनीति में किस्मत आजमाना बेहतर समझा।