भारतीय महिला व पुरुष हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 2 मैचों के हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर के अपने पहले मैच जीत कर ओलंपिक का टिकट कटाने की तरफ एक और कदम बढ़ा लिया है। दोनों टीमें 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने से बस एक जीत दूर है। पुरुष हॉकी टीम की बात करें तो पहले मैच में अपने से कमजोर मानी जाने वाली रूस की टीम के खिलाफ भारतीय टीम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन मंदीप सिंह के 2 गोल की बदौलत भारत रूस के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा।
पुरुष टीम की तरफ से पहला गोल हरमनप्रीत सिंह ने पांचवें मिनट में किया। इसके बाद मनदीप सिंह (24वें और 53वें मिनट) और एसवी सुनील ने 48वें मिनट में भारत के चौथा गोल किया। दूसरी तरफ महिला टीम ने एकतरफा मुकाबला खेलते हुए अमेरिका को 5-1 से शिकस्त दी। भारत की तरफ से लिलिमा मिंज (28वें मिनट) शर्मीला देवी (40वें मिनट), गुरजीत कौर (42वें मिनट),नवनीत कौर (46वें मिनट) और पांचवां गोल गुरजीत कौर ने 51वें मिनट किया। शुरुआती 11 मिनट के अंदर ही भारत ने 4 गोल दाग दिए थे जिसके चलते अमेरिका पूरे मुकाबले में वापसी नहीं कर पाया।
Image Source: Tweeted by @Media_SAI