भारत के लोकगीतों में एक लोकगीत है जगत में समय बड़ा बलवान जगत में समय बड़ा बलवान…. इस गीत का अर्थ है कि पूरे संसार में यदि सबसे शक्तिशाली कुछ है तो वह समय है। क्योंकि समय किसी भी व्यक्ति को राजा से रंक, और रंक से राजा बना सकता है। एक ऐसी खबर अफगानिस्तान से सामने आ रही है जहां पर अफगानिस्तान के पूर्व आईटी मंत्री सैयद अहमद शाह जर्मनी में पिज़्ज़ा डिलीवरी करते हुए नजर आए हैं। सैयद जर्मनी में पिछले 2 महीने से पिज़्ज़ा डिलीवर कर रहे हैं।
जब अफगानिस्तान में लोकतंत्र का राज था तो सैयद अहमद शाह सद्दत राजा थे तालिबान आया और सद्दत भागकर जर्मनी पहुंचे लेकिन रंक बनकर। तस्वीर देखकर यकीन करना मुश्किल है कि एक चारो ओर सुरक्षाकर्मियों के सख्त पहरे के बीच सूट बूट में रहने वाले सैयद अहमद शाह आज पिज्जा डिलीवरी करने को मजबूर हैं। आपको बता दें कि 2020 दिसंबर में ही सैयद अहमद शाह अफगानिस्तान छोड़कर जर्मनी के भाग आए थे। सद्दत बेहद पढ़े लिखे भी हैं, उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में MScs किया है। साथ ही वो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर भी हैं। सैयद अहमद शाह ने दुनियाभर के 13 बड़े शहरों में 23 साल अलग-अलग तरह का काम किया है। लेकिन यह समय का ही खेल है इतना पढ़ा-लिखा और शक्तिशाली व्यक्ति आज पिज़्ज़ा डिलीवर कर रहा है।
सैयद अहमद शाह सद्दत ने एक न्यूज एंजेंसी से बात करते हुए कहा कि शुरूआती दिनों में मुझे इस शहर में रहने के लिए कोई काम नहीं मिल रहा था क्योंकि मुझे जर्मन भाषा नहीं आती है। पिज्जा डिलवीर का काम फिलहाल मैं सिर्फ जर्मन भाषा सीखने के लिए कर रहा हूं…. इस नौकरी के जरिए मैं शहर के अलग-अलग हिस्से में घूमकर लोगों से मिल रहा हूं ताकि आने वाले दिनों में खुद को निखारकर दूसरी नौकरी पा सकूं।