TikTok का पहला स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें हैं चार रियर कैमरे

0
355

सबसे ज्यादा चर्चित App TikTok अब स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखने जा रहा है। जी हाँ। TikTok की मालिकाना कंपनी ByteDance ने अपना पहला स्मार्ट्फ़ोन स्मार्टसन जियांगुओ प्रो 3 (Smartisan Jianguo Pro 3) लांच कर दिया है। स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और चार रियर कैमरों से लैस इस फ्लैगशिप फोन में कई सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि सेल्फी लाइटिंग आदि। इसके अलावा इस फोन में यूज़र्स लॉक स्क्रीन पर सिंगल स्वाइप से ही सीधे TikTok ऐप को एक्सेस कर सकते हैं ।

ByteDance ने अपने पहले स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट मार्किट में उतारे हैं। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस बेस वेरिएंट की कीमत 2,899 चीनी युआन (लगभग 29,000 रुपये) है। ये वेरिएंट ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा । इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन (लगभग 32,000 रुपये) है। ये भी वेरिएंट ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसका टॉप-वेरिएंट बेहद खास है, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला ये फोन केवल green-ish Matsutake रंग में मिलेगा और इसकी कीमत 3,599 चीनी युआन (लगभग 36,000 रुपये) है।

6.33 इंच की फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले वाले इस फोन की पिक्सल डेनसिटी 403 पिक्सल प्रति इंच और कॉन्ट्रास्ट रेशियो 100,000: 1 है। अगर कैमरे की बात करें तो इसके पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। साथ में 123 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो ब्राइट तस्वीरें देने के लिए 4-इन-1 पिक्सल बाइनिंग तकनीक का इस्तेमाल करता है।

इन स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4+ (18 वॉट) फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर चीनी मार्केट के अलावा इसे अन्य मार्केट में कब तक उतारा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here