गुजरात महाराष्ट्र दमन और दीव में आए ताऊते तूफान से हजारों घर तबाह हो चुके हैं। बताया जा रहा है इस पूरे तूफान में लगभग 13 लोगों की मौत भी हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में आए इस तूफान का हवाई सर्वे किया है। उन्होंने दीव, जाफराबाद और महुआ जैसे इलाकों में तूफान से हुए नुकसान का जायजा लिया।
पीएम नरेंद्र मोदी ताउते तूफान से हुए नुकसान और तैयारियों को लेकर अहमदाबाद में एक मीटिंग भी की। पीएम मोदी बुधवार को गुजरात के भावनगर पहुंचे और ताउते से हुए नुकसान और हालात का जायजा लिया। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने पीएम नरेंद्र मोदी की इस दौरान अगवानी की। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने ट्वीट किया, ‘पीएम नरेंद्र मोदी अमरेली, गिर सोमनाथ और भावनगर जिलों में ताउते तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेंगे।’
बताया जा रहा है मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में एक मीटिंग भी करेंगे। जिसमें इस तूफान के कारण उत्पन्न हुए हालातों के बारे में चर्चा की है।इस तूफान का असर महाराष्ट्र,गुजरात से लेकर उत्तर प्रदेश दिल्ली और बिहार तक देखा जा रहा है। गुजरात के सीएम विजय रूपानी का कहना है कि राज्य में ताउते तूफान के चलते 16,000 घरों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा 40,000 पेड़ उखड़ गए हैं। यही नहीं 70,000 बिजली के खंभे भी उखड़ गए हैं। राज्य के 5,951 गांवों में ताउते चक्रवात के चलते बत्ती गुल हो गई है।