सीनियर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) के निधन से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा शून्य हो गया है। अपने 4 दशक के करियर के दौरान उन्होंने 2000 से भी अधिक गानों की कोरियोग्राफी की थी। मास्टर जी के नाम से मशहूर सरोज खान की अंतिम इच्छा थी कि उनके जीवन पर आधारित एक बायोपिक फिल्म (Saroj Khan Biopic Film) बनाई जाए। एक अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान सरोज खान की बेटी सुकैना (Saroj Khan Daughter) ने यह बात बताई है।
सुकैना ने बताया कि कई निर्देशक उनकी मम्मी की बायोपिक फिल्म बनाना चाहते हैं। कुणाल कोहली, बाबा यादव की पत्नी और रेमो डिसूजा ने उनकी मम्मी से बायोपिक बनाने के लिए अप्रोच भी किया था। सरोज खान चाहती थी कि इन तीनों में से रेमो डिसूजा उनकी बायोपिक फिल्म बनाएं। इसके पीछे का कारण बताते हुए सुकैना ने कहा कि रेमो खुद एक कोरियोग्राफर हैं और वे कोरियोग्राफर की ज़िन्दगी में आने वाली कठिनाइयों को अच्छी तरह जानते हैं।
और पढ़ें: बॉलीवुड को लगा एक ओर झटका, मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन
सरोज खान की बायोपिक बनाने को लेकर जब रेमो डिसूजा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “इस बारे में मास्टर जी से आखिरी बार मेरी बात फिल्म कलंक के सेट पर हुई थी। मैंने कहा था कि मैं उनकी एक बायोपिक फिल्म बनाना चाहता हूँ। वे बोली कब बना रहा है, जल्दी बना दें।” रेमो ने कहा कि बायोपिक बनाने को लेकर वह कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते। वे पहले उनकी बेटी और परिवार वालों से मिलकर एक पटकथा तैयार करेंगे और उसके बाद ही फिल्म बनाने पर विचार करेंगे।