प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व से हम सभी भलीभांति परिचित हैं। उनके द्वारा किया गया कोई भी निवेदन उनके लाखों करोड़ों फैंस के लिए आदेश बन जाता है। सभी आप सभी जानते हैं कुछ समय पहले जब कोविड-19 ने भारत के दरवाजे पर दस्तक दी थी और भारत के काफी सारे लोग संक्रमित हो गए थे। “उस समय भारत के प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों के मन को पॉजिटिव करने के लिए लोगों से अनुरोध किया था कि रात में 9:09 मिनट पर सभी लोग अपने घरों में अंधेरा करके दीपक जलाएं।” हालांकि उनके इस ट्वीट के बाद बहुत सारे लोगों ने उनका विरोध किया जो कि हमेशा से ही होता आया है। लेकिन भारत के अधिकतम लोगों ने रात्रि में दीपक और टॉर्च जलाकर पूरे भारत को रोशनी से भर दिया। प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट में सर्वाधिक बार रिट्वीट होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
इसके अलावा बिजनेस क्षेत्र में सर्वाधिक रिट्वीट किए जाने वाले ट्वीट का रिकॉर्ड बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के नाम हुआ। जिन्होंने कोविड-19 से प्रभावित समुदायों का सपोर्ट करने की प्रतिबद्धता जताई थी। शीर्ष उद्योगपति ने महामारी से प्रभावित समुदायों की रक्षा और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में कंपनी की ओर से 500 करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की थी।
ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी का कहना है कि इस साल ट्विटर पर कन्वर्सेशन बहुत ही बेहतरीन रहा। जिन प्रमुख मुद्दों को लेकर ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्वीट हुए उनमें सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या, कोविड-19 और हाथरस में कथित बलात्कार जैसे मुद्दे शामिल रहे।
I truly love your blog.. Very nice colors & theme. Marylin Mattie Sidwel