वाशिंगटन | शुक्रवार को ह्वाइट हाउस में कोरोना वायरस टास्क फोर्स की बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर में होने वाले आम चुनावों में किसी तरह की भी देरी ना होने की बात कही है। वहीं उन्होंने ईमेल के जरिये मतदान होने पर भी विरोध जताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा की, “मेरे विचार से ईमेल वोटिंग में कई लोग धोखाधड़ी करते हैं। लोगों को वोटर आईडी के साथ ही मतदान करना चाहिए।
मुझे लगता है कि वोटर आईडी बेहद महत्वपूर्ण है और यही कारण है कि जो लोग वोटर आईडी नहीं चाहते, दरअसल वे धोखा देना चाहते हैं।”आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए वोटर कार्ड के बजाय ईमेल के द्वारा चुनाव कराने की बात की जा रही है। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर अपना कड़ा विरोध जताया है। भारत, अर्जेटीना, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील जैसे कई देशों में वोटर आईडी चुनाव प्रक्रिया का अहम हिस्सा होता है। इन देशों में मतदाताओं की पहचान के लिए फोटो आईडी कार्ड जारी किए जाते हैं।
जबकि अमेरिका के कुछ राज्यों में ही वोटर आईडी का उपयोग होता है। जबकि कई राज्यों ने इस पर रोक लगा रखा है। शुक्रवार को केंटकी राज्य के गवर्नर एंडी बेशियर ने भी वोटर आईडी बिल पर रोक लगा दी। ट्रंप ने कहा कि लोगों को यह दिखाना चाहिए कि वोटर अपना सही पहचान पत्र दिखाकर ही बूथ पर मतदान कर सकें।