राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए- केजरीवाल

0
755

दिल्ली | दिल्ली के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हुई हिंसा में आप पार्षद ताहिर हुसैन के शामिल होने के आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि, – “माहौल खराब करने वाला किसी भी पार्टी का हो, पुलिस को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर आम आदमी पार्टी का कोई नेता इसमें शामिल पाया जाता है, तो उसे डबल सजा मिलनी चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए।”

इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हिंसा प्रभावितों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया। मृतकों के परिजन को 10 लाख रुपये, गंभीर घायल को 2 लाख रुपये, जिनका घर जला उन्हें 5 लाख रुपये और दिव्यांग हुए लोगों को 5 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जायेंगे।

दिल्ली से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने हिंसा में आप पार्षद ताहिर हुसैन के शामिल होने के आरोप पर कहा- “खुफिया ब्यूरो (IB) के जवान अंकित शर्मा की हत्या कर उसका शव नाले में फेंक देना, दंगाइयों को अपने घर में शरण देना और पेट्रोल बम फेंकना… एक जन प्रतिनिधि पर इस प्रकार के आरोप लगाए जा रहे हैं। अगर यह सही साबित होते हैं, तो न जनता और न भगवान आपको माफ करेगा। अरविंद केजरीवाल इन सभी मुद्दों पर आप चुप हैं, लेकिन आपकी खामोशी बहुत कुछ कहती है।”

गौतम गंभीर के इस बयान के बाद ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल का जवाब आया है। उन्होंने दिल्ली के दंगों में शामिल लोगों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही करने की माँग उठाई है।

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर बी.के. सिंह के नेतृत्व में हिंसा की जांच के लिए 2 एसआईटी का गठन किया है। एक एसआईटी की अगुवाई डीसीपी जॉय तिर्की करेंगे, जबकि दूसरी का प्रमुख डीसीपी राजेश देव को बनाया गया है। दोनों टीमों ने तत्काल प्रभाव से उत्तर पूर्वी दिल्ली की घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।

Image Source: Tweeted by @AamAadmiParty

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here