सियाल | इस वक़्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है, लेकिन उत्तर कोरिया इस वक्त भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उत्तर कोरिया लंबे समय से यह कहता आ रहा है कि उनके यहां कोरोना से एक भी व्यक्ति पीड़ित नहीं है। दक्षिण कोरिया के शीर्ष सैन्य अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया के कांगवोन प्रांत के मुंचोन शहर के पास से दागी गई ये मिसाइलें 150 किमी दूर जाकर गिरीं। विशेषज्ञ इन्हें मध्यम दूरी की क्रूज मिसाइलें बता रहे हैं। दक्षिण कोरियाई और अमेरिका का खुफिया विभाग इन परीक्षणों का बारीकी से विश्लेषण कर रहे हैं।
उत्तर कोरिया ने ये मिसाइलें अपने संस्थापक किम इल सुंग की 108वीं जयंती पर दागी। आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया में बुधवार को संसदीय चुनाव की बैठक भी होने वाली है। किम इल सुंग को दक्षिण कोरिया के संस्थापक के रूप में जाना जाता है। वो वर्तमान तानाशाह किम जोंग उन के दादा थे। हाल के वर्षो में उत्तर कोरिया कई बार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण भी कर चुका है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को सनकी शासक के तौर पर जाना जाता है। आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया के पास अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें (आइसीबीएम) भी हैं जो अमेरिका तक मार करने में सक्षम हैं।
Image Attribution: Kremlin.ru / CC BY