शाहरुख, दीपिका और आलिया समेत इन 10 बॉलीवुड स्टार्स के भाई-बहन को नहीं जानते होंगे आप

0
615

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि एक घर के दो बच्चे अलग-अलग फील्ड में ही अपना करियर बनाने का फैसला करते हैं। हालांकि किस्मत कई बार उन्हें एक राह पर ही ला देती है। हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी आपने कई बार भाई-बहनों को साथ में काम करते हुए देखा होगा लेकिन इसी इंडस्ट्री में कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिनके भाई-बहनों का नाम आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा। आज हम कुछ बड़े फिल्म स्टार्स के भाई-बहनों से आपका परिचय कराने जा रहे हैं:

कर्नेश शर्मा (अनुष्का शर्मा के भाई)

अनुष्का शर्मा का एक बड़ा भाई है जिसका नाम कर्नेश शर्मा (Karnesh Sharma) है। कर्नेश शर्मा (Anushka Sharma brother) मर्चेंट नेवी में काम करते हैं और कई बार उन्हें अनुष्का शर्मा के साथ देखा जा चुका है।

रितिका भवनानी (रणवीर सिंह की बहन)

बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह की बड़ी बहन रितिका भवनानी (Ritika Bhavnani) अपने भाई की बहुत बड़ी फैन हैं। रणवीर सिंह का कहना है कि वह हर साल रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने अपने घर जरूर जाते हैं। इन दोनों के बचपन की काफी यादें एक-दूसरे के साथ जुड़ी हुई है।

सिद्धार्थ चोपड़ा (प्रियंका चोपड़ा के भाई)

प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा तो बॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकी हैं लेकिन क्या आप जानते है प्रियंका का एक भाई भी है। प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Priyanka chopra brother) ने स्विट्ज़रलैंड से शेफ की पढ़ाई की हुई है। फिलहाल वह पूणे में अपना बार चला रहे हैं।

रंगोली चंदेल (कंगना रनौत की बहन)

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। पिछले कुछ समय से रंगोली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं और अब लोग उन्हें भी जानने लगे हैं। फिलहाल वह कंगना का कामकाज और अपने घर की देखभाल करती हैं।

अनीशा पादुकोण (दीपिका पादुकोण की बहन)

दीपिका की बहन अनीशा पादुकोण (Deepika padukone sister) की भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई पहचान ना हो लेकिन अपने आप में वह किसी स्टार से कम नहीं हैं। अनीशा एक प्रोफेशनल गोल्फर हैं और उनका नाम देश के टॉप 10 गोल्फर्स की सूची में शामिल है।

नताशा टाकिया (आयशा टाकिया की बहन)

अपनी बहन आयशा की तरह ही नताशा टाकिया (Natasha Takia) भी फिल्म इंडस्ट्री में ही अपना करियर बनाना चाहती थी। आयशा ने कुछ फिल्ममेकर्स से अपनी बहन को कास्ट करने के लिए बात भी की थी लेकिन एक विदेशी लड़के से शादी के बाद नताशा का यह सपना एक सपना बनकर ही रह गया।

अल्का भाटिया (अक्षय कुमार की बहन)

अक्षय कुमार की छोटी बहन अल्का भाटिया (Akshay kumar sister) भी अक्सर कैमरे से दूर रहना ही पसंद करती हैं। अल्का भाटिया (Alka Bhatia) की शादी एक बड़े बिजनेसमैन सुरेंद्र हिरनंदानी से हुई है। शुरुआत में अक्षय इस शादी से खुश नहीं थे क्योंकि सुरेंद्र अल्का से उम्र में 15 साल बड़े थे।

शहनाज़ लालारुख खान (शाहरुख खान की बहन)

चाहे आप शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं तब भी आपने शायद शहनाज़ लालारुख (Shahrukh khan sibling) का नाम पहले कभी नहीं सुना होगा। शहनाज़ लालारुख (Shahnaz lalarukh) और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह की बड़ी बहन हैं। खबरों की माने तो शहनाज़ काफी समय से शाहरुख के साथ उनके घर मन्नत में ही रह रही हैं।

आदित्य राय (ऐश्वर्या राय बच्चन के भाई)

विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय (Aishwarya Rai brother) ने बतौर फिल्म producer 2003 में बॉलीवुड में एंट्री की थी। लेकिन उनकी फिल्म ‘दिल का रिश्ता’ (Dil ka Rishta) को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कामयाबी नहीं मिल पाई थी। इसके बाद आदित्य (Aditya Rai) ने इंडियन नेवी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की राह पकड़ ली थी।

राहुल भट्ट (आलिया भट्ट के भाई)

मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट (Alia Bhatt brother) अपने पूरे परिवार में इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं जो मीडिया से दूर रहना ही पसंद करते हैं। आलिया भट्ट और पूजा भट्ट के भाई राहुल (Rahul Bhatt) पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं। वह बिगबॉस सीजन 4 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं, लेकिन इससे भी उन्हें कोई खास लोकप्रियता हासिल नहीं हो पाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here