एक किलोमीटर तक हो जाएगी वाईफाई की रेंज, जानिए क्या है WIFI HaLow तकनीक

बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार वाई-फाई एलायंस द्वारा एक नई वाई-फाई तकनीक विकसित की जा रही है, जिसे वाई-फाई हेलो कहा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इसमें 1 किमी की रेंज मिलेगी।

0
269

बदलते हुए समय में हर चीज स्मार्ट हो रही है। सभी मोबाइल नेटवर्क की कंपनियां अब वाईफाई के कनेक्शन देना भी शुरू कर चुकी हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि देश में कैसी भी वाईफाई आने वाली है जिसकी रेंज लगभग 1 किलोमीटर होगी। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार वाई-फाई एलायंस द्वारा एक नई वाई-फाई तकनीक विकसित की जा रही है, जिसे वाई-फाई हेलो कहा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इसमें 1 किमी की रेंज मिलेगी। इस तकनीक को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) पर फोकस करते हुए तैयार किया जा रहा है। वाई-फाई हेलो का उद्देश्य औद्योगिक, कृषि, स्मार्ट बिल्डिंग और स्मार्ट सिटी वातावरण में काफी यूज़फुल साबित होगी।

आपको बता दें कि वाई-फाई एलायंस के द्वारा दावा किया जा रहा है कि वाई-फाई हेलो “वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए अधिक व्यापक दृष्टिकोण” अपनाता है। शुरुआत के लिए, इसकी रेंज लगभग 1KM  है। इसके अलावा चुनौती पूर्ण वातावरण जैसे दीवारों तथा अन्य भाषाओं को भेजने में भी इसका कनेक्शन दूसरी वाईफाई के मुकाबले ज्यादा प्रभावशाली होगा। तकनीक इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) इनेबल्ड डिवाइसेस के लिए लो पावर, हाई परफॉर्मेंस और अधिक सुरक्षित वाई-फाई प्रदान करेगी।

आपको बता दें वाईफाई हेलो तकनीक 2.4Ghz से 5Ghz स्पेक्ट्रम पर काम करती है। दूसरी ओर, वाई-फाई हेलो को 1Ghz से कम स्पेक्ट्रम पर काम करने के लिए विकसित किया गया है, इसका मतलब यह है कि इस वाईफाई का यूज करने के लिए आपकी बिजली कम खर्च होगी। इसके अलावा, लो फ्रिक्वेंसी भी वाई-फाई हेलो को लंबी दूरी पर डेटा ट्रांसमिट करने की अनुमति देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here