SOORYAVANSHI : 12 दिनों में अक्षय कुमार की फ़िल्म ने कमाए इतने करोड़, तीसरे वीकेंड में सैफ अली खान की इस फिल्म दे सकती है टक्कर

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट होती जा रही है। पिछले दो वीकेंड में इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले तीसरे वीकेंड में इस फिल्म को कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

0
248

अक्षय कुमार एक बेहतरीन अभिनेता हैं और उनकी फिल्में लगातार फैंस के द्वारा पसंद की जाती हैं। इसी बीच रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी भी रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म लगातार अच्छी कमाई करती जा रही है। इस फ़िल्म को देखने के लिए अच्छी खासी संख्या में यहां लोग आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म की कामयाबी अब अगले साल आने वाली फिल्मों के लिए अच्छी साबित होगी। कोरोना काल में बॉलीवुड इंड्रस्टी का डूबा हुआ व्यापार अब एक फिर अच्छे से चलने को तैयार हो गया है। आपको बता दें कि मंगलवार 16 नवम्बर 2021 को सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों की यात्रा पूरी की है। आपको जानकारी होगी सूर्यवंशी फिल्म 5 नवम्बर को रिलीज हुई थी। शुरुआत में सूर्यवंशी को 26.29 करोड़ रूपये की कमाई की और 77.08 करोड़ का कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया। केवल पांच दिनों में इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। आपको बता दें कि 120.67 करोड़ की कमाई पहले हफ्ते में फ़िल्म ने की। 12 नवम्बर से शुरू हुए दूसरे वीकेंड में सूर्यवंशी ने 30.57 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसके बाद 10 दिनों का कलेक्शन 151.23 करोड़ हो गया।

लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि ये तीसरा वेकेंड सूर्यवंशी फ़िल्म के लिए काफ़ी मुश्किल भरा हो सकता है क्यों कि 19 नवम्बर को सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर बंटी और बबली 2 रिलीज हो रही है। ऐसे में “सूर्यवंशी” और “बंटी और बबली 2” जब बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी तब देखना होगा कि कौन सी फ़िल्म अच्छी कमाई कर सकेगी? आपको बता दें कि सूर्यवंशी, हिट मशीन कहे जाने वाले रोहित शेट्टी की अक्षय के साथ यह पहली फिल्म है और उनके कॉप यूनिवर्स की चौथी फ़िल्म है। इससे पहले सिंघम, सिंघम 2 और सिम्बा भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here