2003 विश्व कप में सचिन को शतक लगाते देखना चाहता थे ये पाक गेंदबाज़, खुद किया खुलासा

0
354

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान क्यों कहा जाता है ये बात सभी जानते होंगे। उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। ये रिकॉर्ड ही सचिन को बाकि बल्लेबाजों से अलग नहीं बनाता। सचिन के खेलने का अंदाज कुछ ऐसा था कि जब वह बल्लेबाज़ी कर रहे होते थे तो विपक्षी टीम भी इस बात की दुआ करती थी कि वह कोई बड़ा चमत्कार करके ही पवेलियन लौटे।

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर भी कुछ ऐसा ही चाहते थे। शोएब ने बताया कि 2003 विश्व कप में सचिन का विकेट लेना उन्हें आज भी काफी दर्द देता है। हेलो एप पर लाइव आकर शोएब अख्तर ने बताया ‘मैं बहुत ही ज्यादा दुखी था क्योंकि सचिन 98 रन बनाकर आउट हो गए थे। यह बहुत ही खास पारी थी उनको शतक पूरा करना चाहिए था। मैं चाहता था कि वह अपना शतक बनाए। उस बाउंसर पर अगर उन्होंने छक्का लगाया होता तो मुझे बहुत ज्यादा खुशी होती, जैसा कि उन्होंने इससे पहले किया था।”

अगर उस मुकाबले की बात करें तो सचिन ने 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 75 गेंदों में 98 रनो की पारी खेली थी। इस मुकाबले में शोएब अख्तर की गेंद पर लगाए गए छक्के की आज भी बात होती रहती है। गौरतलब है कि इससे पहले शोएब अख्तर कई बार सचिन की तारीफ कर चुके है। शोएब का मानना है कि सचिन ने उस दौर में अपना मुकाम हासिल किया जहां गेंदबाजो की तूती बोलती थी। इसलिए सचिन से किसी की तुलना करना नाइंसाफी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here