बोर्ड परीक्षा से पहले जारी हुआ एग्जाम वॉरियर्स किताब का नया संस्करण, अभिभावकों तथा शिक्षकों को देगा मूल्यवान जानकारी

बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स का नया संस्करण जारी कर दिया है। इस नए संस्करण को लांच करते वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी खुशी को व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि एग्जाम वारियर्स का ताजा संस्करण छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बहुमूल्य इनपुट से समृद्ध है।

0
346
चित्र साभार: ट्विटर @examwarriors

बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स के नए संस्करण को लॉन्च कर दिया है। इसका संस्करण को लांच करते समय प्रधानमंत्री मोदी की खुशी सबके सम्मुख दिखाई दे रही थी। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि एग्जाम वॉरियर्स का ताजा संस्करण छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों के बहुमूल्य इनपुट से संबंध है। पीएम मोदी ने कहा कि एग्जाम वॉरियर्स के नए संस्करण में पर्याप्त नए हिस्से जोड़े गए हैं जो विशेष रूप से अभिभावकों और शिक्षकों को पसंद आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एग्जाम वॉरियर्स का नया संस्करण अब उपलब्ध है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसमें छात्रों और अभिभावकों के लिए कई आकर्षित गतिविधियां हैं क्योंकि एग्जाम वॉरियर्स के नए संस्करण को छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से मूल्यवान जानकारी के साथ समृद्ध किया गया है। इसमे नए भागों को जोड़ा गया है जो विशेष रूप से अभिभावकों और शिक्षकों को बेहद पंसद आएंगे।

पीएम मोदी ने आगामी बोर्ड परीक्षा और शैक्षणिक तनाव से निपटने के तरीके के बारे में सुझाव साझा देते हुए कहा कि ‘परिक्षा पे चर्चा 2021’ के दौरान वे छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। हालांकि अभी तक इस का कार्यक्रम और इस कार्यक्रम की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।एक साल पहले दिसंबर 2019 में सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने पीएम मोदी की इस किताब का विमोचन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here