बाबासाहेब अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर देश कर रहा है उन्हे याद, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

संविधान निर्माता और भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का आज चौंसठवां महापरिनिर्वाण दिवस है, जिसे लेकर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

0
563
चित्र साभार: ट्विटर @narendramodi

आज संविधान निर्माता भारत रत्न से सम्मानित डॉ भीमराव अंबेडकर का 64 वा महापरिनिर्वाण दिवस है। जिसे लेकर आज पूरा देश संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब अंबेडकर को याद करते हुए अपने ट्विटर से ट्वीट किया! जिसमें उन्होंने लिखा, “बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर हम सभी उनको याद करते हैं। उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं। हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो उन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए देखे थे।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया,और श्रद्धांजलि अर्पित की। ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अमित शाह ने लिखा, “एक भविष्योन्मुखी और सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है।”

संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के मऊ में हुआ था।उनकी पुण्यतिथि, 6 दिसंबर को महानिर्वाणदिवस के रूप में मनाया जाता है। बाबासाहेब आंबेडकर एक लोकप्रिय नेता होने के साथ-साथ,विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक भी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here