भारत के द्वार पहुंचे रूसी वैक्सीन की पहली खेप, देश को मिली कोरोना से लड़ने के लिए तीसरी वैक्सीन

कोरोना को हराने के लिए अब वैक्सीन ही एकमात्र उपाय रह गया है। इसी श्रंखला में रूसी वैक्सीन की पहली खेप भारत पहुंच गई है।। 1.5 लाख डोज लेकर रूसी विमान शनिवार को करीब 4 बजे हैदराबाद में लैंड किया।

0
304
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

देश में संक्रमण को रोकने के लिए राज्य और केंद्र सरकारों के प्रयासों से देश की जनता भलीभांति परिचित है। संकट के समय में जिस प्रकार भारत ने वैक्सीन का एक्सपोर्ट करके कई देशों को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराया था अब उसी तरह कई देश मिलकर भारत को इस संकट के समय में मदद कर रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हैदराबाद में रूसी वैक्सीन की 1.5 लाख डोज लेकर रूसी विमान उतरा। वैक्सीन की पहली खेप भारत पहुंचने के बाद रूसी कंपनी ने कहा, ”स्पूतनिक V वैक्सीन की पहली खेप हैदराबाद पहुंच गई है। ठीक उसी दिन जब देश ने कोरोना के खिलाफ सभी व्यस्क आबादी के टीकाकरण की मुहिम शुरू की है। आइए साथ मिलकर इस महामारी को हराएं। एकता में ताकत है।”

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि स्पूतनिक V वैक्सीन महामारी के खिलाफ जंग में भारतीय शस्त्रागार से जुड़ेगा। यह तीसरा विकल्प हमारी वैक्सीन क्षमता को बढ़ाएगा और टीकाकरण में तेजी लाएगा। 1.5 डोज की यह पहली खेप है आगे लाखों डोज और आएंगे।

भारत में रूस के राजदूत एन कुदाशेव ने कहा, ”स्पूतनिक V दुनिया में सबसे अधिक प्रभावी है। यह वैक्सीन कोविड-19 के नए स्ट्रेन के खिलाफ भी प्रभावी है। जल्द ही इसका भारत में ही उत्पादन शुरू हो जाएगा और धीरे-धीरे इसकी क्षमता प्रति वर्ष 85 करोड़ तक हो जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here