किसानों ने ठुकराया केंद्र सरकार का प्रस्ताव, सिंधु बॉर्डर पर जारी रहेगा आंदोलन

दिल्ली में आंदोलन करने वाले किसानों ने केंद्र सरकार से बातचीत का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। सिंधु बॉर्डर पर उनका आंदोलन जारी रहेगा।

0
385

आज दिल्ली में आंदोलन करने वाले किसानों ने केंद्र सरकार का प्रस्ताव ठुकरा दिया है फिलहाल वे सिंधु बॉर्डर पर अपना आंदोलन जारी रखेंगे। अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि किस प्रकार से आंदोलन बढ़ेगा? लेकिन 11:00 बजे इसके लिए रणनीति तय की जाएगी! कल भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों से अनुरोध किया था कि मैं अपना आंदोलन निश्चित स्थान पर जाकर करें तो भारत सरकार उनसे बातचीत करने के लिए तैयार है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, “मैं प्रदर्शन कर रहे किसानों से अपील करना चाहता हूं, भारत सरकार उनसे बातचीत करने के लिए तैयार है… कृषि मंत्री ने किसानों को 3 दिसंबर को बातचीत करने के लिए बुलाया है। सरकार किसानों की हर मांग और हर समस्या पर बात करने के लिए तैयार है।”

किसानों की अधिक संख्या को देखते हुए दिल्ली हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपना आंदोलन समाप्त करते हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “यह आंदोलन केवल कांग्रेस की रची हुई साजिश है और कुछ भी नहीं!.. एक किसान का बेटा होने के नाते,मैं देश और उत्तर प्रदेश के किसानों से कहना चाहता हूं कांग्रेस आपकी भावनाओं से खेल रही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here