कोरोना के बीच मुंबई में खेला जा सकता है आईपीएल 13 का पूरा सीजन

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार आईपीएल 13 की मेजबानी मुंबई को दी जा सकती है। BCCI इस पर पूरी तरह से योजना बना रहा है।

0
336

कोरोना महामारी के चलते स्थगित हुए आईपीएल 13 को लेकर BCCI अभी तक कोई स्पष्ट फैसला नहीं ले पाया है लेकिन बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद इस बात को माना है कि BCCI इस बार आईपीएल को सफलतापूर्वक कराने की हर संभव कोशिश कर रहा है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो इस बार आईपीएल का आयोजन सितंबर और अक्टूबर के महीने में हो सकता है। हालांकि उसके लिए BCCI को ICC के फैसले का इंतजार करना होगा।

क्योंकि इसी विंडो में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप का आयोजन भी होना है। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि आईपीएल 13 को मुंबई में कराए जाने पर योजना बन रही है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के अधिकारी की ओर से कहा गया है कि इस बार अगर आईपीएल सितंबर और अक्टूबर विंडो में होता है तो इसकी मेजबानी मुंबई शहर को दी जा सकती है। BCCI के अधिकारी ने कहा ‘मुंबई में 4 टॉप श्रेणी के फ्लडलाइट मैदान उपलब्ध हैं।

और पढ़ें: सितंबर में शुरू हो सकता है आईपीएल 13, इन दो शहरों को मिल सकता है मेजबानी का मौका

ऐसे में यहां BCCI, प्रसारकों के लिए लॉजिस्टिक और बायो बबल बनाए रखने समेत सभी गतिविधियां सुचारू रूप से कर सकती है। जिस वजह से मुंबई आईपीएल 13 के लिए सबसे बेहतर विकल्प होगा। हालांकि BCCI के लिए मुंबई में आईपीएल 13 का आयोजन करना इतना आसान नहीं रहने वाला क्योंकि मुंबई कोरोना मरीजों के मामलों में टॉप पर है। पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 1,80,000 से ज्यादा मरीज हैं। ऐसे में BCCI को इस शहर में आईपीएल के आयोजन को लेकर कई तरह के विकल्प तलाशने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here