40 ओवर के खेल में जड़ दिया था दोहरा शतक, अब पहली बार दिल्ली की तरफ से आईपीएल खेलेगा ये युवा खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार ललित यादव को अपनी टीम में शामिल किया है। ललित पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। ललित पिंच हिटर माने जाते है और वह दिल्ली के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।

0
395

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल को विश्व की सबसे बड़ी और सफल टी-20 लीग क्यों माना जाता है इसका एक कारण ये भी है कि ये लीग प्रतिभाशाली युवाओं को दुनिया के सामने लेकर आती है। युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, नवदीप सैनी कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के दम पर ही भारतीय टीम में जगह बनाई है। इस बार भी आईपीएल में कई युवाओं का दम विश्व क्रिकेट पहली बार देखेगा।

ऐसा ही एक नाम है ललित यादव का। दिल्ली कैपिटल्स टीम के पिंच हिटर ललित यादव पहली बार आईपीएल में अपना जलवा बिखेरते नजर आने वाले हैं। दिल्ली के इस ऑलराउंडर को कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा था। भले ही ललित यादव का नाम कभी सुर्ख़ियों में ना रहा हो लेकिन ललित बल्ले और गेंद दोनों से किसी भी समय मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं।

ललित यादव को उनकी बड़ी हिटिंग के लिए जाना जाता है। ललित यादव दो बार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं। ललित यादव उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अंडर 14 के 40 ओवर के मैच में डबल सेंचुरी लगा दी थी। बल्लेबाज़ी के अलावा ललित ऑफ स्पिनर भी हैं।

करियर की बात करें तो ललित यादव ने अबतक 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 570 रन बनाए हैं। ललित यादव ने 30 टी20 मैचों में 29.14 की औसत से 408 रन बनाए हैं। इसके अलावा ललित यादव ने 30 मैचों में 20 विकेट लिये हैं और उनका इकॉनमी रेट महज 6.92 है।

Image Source: Tweeted by @DelhiCapitals

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here