विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान में जाने से, कांप रहा था वहां का आर्मी चीफ, उसे डर था कहीं भारत हमला न कर दे

पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक हुई इसी बीच भारत के विंग कमांडर अभिनंदन पाक वायुसेना का पीछा करते हुए पाकिस्तान में चले गए थे पाकिस्तान को उस समय यह डर सता रहा था कि कहीं भारत पाकिस्तान पर हमला न कर दे इसका खुलासा पाकिस्तान की संसद में अयाज सादिक ने किया है।

0
508

भारतीय वायु सेना की क्षमता से पूरा विश्व वाकिफ है। कुछ समय पहले भारत के विंग कमांडर अभिनंदन जब पाकिस्तान में घुस गए थे तब पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान के नेता कापने लगे थे। इसका खुलासा खुद पाकिस्तान की संसद में अयाज़ सादिक ने किया है।अयाज सादिक ने कहा, “भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर बुलाई गई बैठक में खुद प्रधानमंत्री इमरान खान ने आने से इंकार कर दिया था। उसमें पाकिस्तान के आर्मी चीफ आए तो थे मगर उनके पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था कि कहीं भारत अटैक न कर दें !..”उन्होंने यह भी कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि अगर अभिनंदन को सीमा पार नहीं जाने देंगे तो भारत रात 9:00 बजे पाकिस्तान पर हमला कर देगा वह!..

आगे यह वे कहते हैं, ” कुलभूषण के लिए हम अध्यादेश लेकर नहीं आए थे। इस सरकार ने एक दो महीने अध्यादेश छिपा कर रखा है। इस्लामाबाद कोर्ट में इतनी एक्सेस नहीं दी थी जितनी सरकार ने !..मुझे याद है शाह महमूद साहब उस मीटिंग में थे।जिसमें प्रधानमंत्री साहब ने इंकार कर दिया। आर्मी चीफ आये तो थे लेकिन उनके पैर कांप रहे थे और माथे पर पसीना था। ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here