छोटे पर्दे की इस अभिनेत्री ने की आत्महत्या, मरने से पहले लिखा ‘सबसे बुरा होता है, सपनों का मर जाना’

0
316

कोरोनावायरस के कारण दो महीने से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। सोमवार देर रात छोटे पर्दे की अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता (Preksha Mehta) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मंगलवार की सुबह परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रेक्षा छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) में काफी समय से काम कर रही थी।

प्रेक्षा के पिता ने बताया कि लॉकडाउन से ठीक पहले वह अपने घर इंदौर आ गई थी। पिछले कुछ दिनों से प्रेक्षा तनाव में थी और उन्हें लग रहा था कि लॉकडाउन के बाद इंडस्ट्री में उन्हें कोई काम नहीं देगा। इसी बात से परेशान होकर अभिनेत्री ने आत्महत्या की है। प्रेक्षा ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, हालांकि उसमें उन्होंने किसी व्यक्ति को इसका जिम्मेदार नहीं बताया है। कुछ दिन पहले ही टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल (Manmeet Grewal) ने भी तनाव में आकर सुसाइड कर लिया था।

सुसाइड से कुछ समय पहले प्रेक्षा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “सबसे बुरा होता है, सपनों का मर जाना।” इंदौर के पुलिस अधिकारी राजीव भदौरिया ने भी साफ कर दिया है कि ये सुसाइड का मामला है, इसके अलावा इस पूरे मामले पर की गंभीरता से जाँच भी की जा रही है। क्राइम पेट्रोल के अलावा प्रेक्षा लाल इश्क (Lal Ishq) और मेरी दूर्गा (Meri Durga) जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ (Padman) में भी प्रेक्षा ने अभिनय किया है।

Image Source: Instagram @iamprekshamehta

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here