किसान आंदोलन के बीच गिरफ्तार हुए आतंकवादी, पाकिस्तान से निकला कनेक्शन

एक तरफ दिल्ली में लगाकर किसानों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है,वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा बलों ने शकरपुर इलाके के एनकाउंटर के बाद पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। जिनका सीधा संबंध पाकिस्तान से बताया जा रहा है।

0
352

लगातार किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार की बातचीत के बाद भी किसान मानने को तैयार नहीं है किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार पहले यह तीनों अधिनियम वापस ले। वहीं इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है, भारतीय सुरक्षा बलों ने पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आतंकवादी पंजाब और तीन जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। यह सभी आतंकवादी बब्बर खालसा से जुड़े हुए हैं।इसके अलावा इनका संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी है। यह 5 आतंकवादी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे।

दिल्ली यूपी तथा हरियाणा के कई बॉर्डर इस समय किसान आंदोलन के चलते सील कर दिए गए हैं। प्रतिदिन अपनी नौकरी पर जाने वाले लोगों को इस आंदोलन से बहुत ज्यादा समस्या हो रही है। अभी कोरोना संक्रमण समाप्त हुआ भी नहीं था, लोगों की जिंदगी पटरी पर आई नहीं थी,उससे पहले ही इस आंदोलन ने दिल्ली के आसपास के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस धरना प्रदर्शन को देखते हुए पूरे गौतम बुद्ध नगर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर जाएंगे, उनके साथ में उनकी कैबिनेट के कई और मंत्री भी होंगे।वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज कन्नौज में जाकर धरना प्रदर्शन करने वाले हैं जिसके कारण उनके घर के बाहर पुलिस लगा दी गई है। किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान भी कर दिया है,जिसे कई पार्टियों ने अपना समर्थन भी दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here